बर्धा नकटी मार्ग पर ग्राम खेरा में बने सुनार नदी का पुल हुआ जलमग्न,बधित रहा यातायात
बर्धा/बुधवार को जिले के कई क्षेत्रों में अंधाधुंध बारिश होने के चलते नदी नाले उफान पर रहे कहीं तो बाढ़ जैसे हालात भी बने एवं कई घंटे तक यातायात भी बधित रहा, जिससे कई घंटे तक यात्रियों को समस्या हुई, ऐसा ही मामला जनपद पंचायत हटा के ग्राम पंचायत वर्धा से सामने आया है
आपको बता दें कि वर्धा नकटी मार्ग पर ग्राम खैरा में बने सुनार नदी का पुल लगातार जल स्तर बड़ने के कारण देखते ही देखते जलमग्न हो गया जिससे यातायात बधित रहा कई यात्रियों ने तो जान जोखिम में डालकर पुल पार किया गनीमत रही की सही सलामत पुल पार कर गए,सुनार नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही रहा नदी के जलस्तर बड़ने से नालों का भी जल स्तर बढ़ता रहा जिससे किसानों की फसलों पर भी प्रभाव पड़ा,लगातार हो रही बारिश के चलते नालों का जलस्तर खतरे के निशान को भी पार कर गया है,तो वहीं कई गांवों में बाड़ जैसे हालात पैदा हो गए थे जिससे जनजीवन अस्त_व्यस्त हो गया ,अति जलवर्षा से सबसे अधिक किसान प्रभावित हुआ है उनके खेत जलमग्न हो गए और फसले बर्बादी की कगार पर है!
अंधाधुंध बारिश के चलते बर्धा पौंडी गांव के आगे बनी पुलिया के ऊपर भी पानी था जिससे बर्धा जैतपुर मार्ग पर भी कई घंटों की बारिश के चलते आवागमन वधित रहा जिससे राहगीरों को खासी परेशानी हुई,तो वहीं दूसरी ओर नाले उफान पर होने के कारण बर्धा मडियादो मार्ग का आवागमन भी कई घंटों तक बंद रहा! तो वहीं सीताराम ट्रेवल्स की बस जो छतरपुर से नकटी होते हुए पटेरा पहुंचती है जो बस चालक की लापरवाही से खैरा के पुल के ऊपर पानी होने के बाद भी बस में बैठे यात्रियों की जान जोखिम में डालकर पुल बस के द्वारा पर किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,वीडियो वायरल होने के बाद दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा मामला संज्ञान में लिया गया और आरटीओ को बस का परमिट कैंसल कर ब्लैकलिस्टेड करने के आदेश दिए!
चंदन सिंह थाना प्रभारी रनेह
रनेह पुलिस के द्वारा बस को रुकवाकर गैसावाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है अब आगे जो भी कार्यवाही होगी गैसावाद पुलिस करेगी