चन्दौली पीडीडीयू (मुग़लसराय) में पटरियों की जांच कर रही आरपीएफ की टीम
चन्दौली:कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश की घटना के बाद रेलवे की ओर से लगातार सतर्कता बरती जा रही है। मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने जंक्शन के यार्ड में रेल पटरियों के किनारे संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की। दिनभर तलाशी के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। सूत्रों के अनुसार आरपीएफ और जीआरपी को रेलवे ट्रैक की निगरानी करने को कहा गया है। रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू पोस्ट की ओर से पीडीडीयू जंक्शन के यार्ड में पैदल गश्त करते हुए पटरियों की जांच करने के साथ इसके आस पास संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की गई। हालांकि सब कुछ सामान्य मिला।इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए रेल पटरीयो व उसके आस पास चेकिंग अभियान के साथ पैदल गश्त की गई।