जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना
जिला संवाददाता रोहित पाठक
सत्यार्थ
शांति सद्भावना, भाईचारे से मिलजुल कर मनायें त्यौहार-कलेक्टर
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में की अपील
सतना 11 सितम्बर 2024/जिले की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप गणेशोत्सव, मिलाद-उन-नबी, नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण, भाईचारे की भावना और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर मनाया जाएगा। इस आशय की अपील गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न शांति समिति की बैठक में की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, एसडीएम सिटी नीरज खरे, राहुल सिलाडिया, सीएसपी महेंद्र सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण बीआर सिंह सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
शांति समिति की बैठक में गणेश चतुर्थी पर प्रतिमाओं की स्थापना और 17 सितंबर को गणेश विसर्जन की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में सभी त्यौहार आपसी समन्वय, भाईचारे की भावना और शांति, सौहार्द के वातावरण में मनाए जाने के संबंध में सहमति जताई गई। श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में कृत्रिम कुंड बनाया गया है। विसर्जन स्थल पर प्रकाश, पानी, सुरक्षा और साफ-सफाई के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। दुर्गा प्रतिमाओं के विर्सजन के लिए भी आगामी समय में इसी कुण्ड का उपयोग किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि गणेश प्रतिमाओं की सार्वजनिक स्थापना होने के बाद पंडाल और आयोजकों से चर्चा के लिए एसडीएम सिटी और सीएसपी पृथक से शांति समिति की बैठक आयोजित करेंगे। जिसमें विसर्जन के मार्ग और चल जुलूस के रूट के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। शांति समिति की बैठक में कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने जिले की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप आगामी सभी त्यौहार शांति, भाईचारे की भावना और उल्लास पूर्वक मिलजुल कर मनाने की अपील जिले वासियों से की है। बैठक में पटाखा बाजार और हवाई अड्डे में होने वाले रावण दहन को भी लेकर चर्चा हुई।
समिति में सर्वसम्मति से अपील की गई है कि मिलाद-उन-नबी और गणेश विर्सजन नवरात्रि के प्रतिमा विर्सजन जुलूसों में अवांछित तत्वों और गडबडी करने वाले तत्वों से परहेज किया जाये। जुलूसों में अनावश्यक भीड-भाड नहीं हो और सुव्यवस्थित जुलूस के लिए शामिल लोगों की संख्या सीमित रहे। आतिशबाजी और फटाखा की दुकानों के लिए नारायण तालाब के समीप मेला ग्राउण्ड को स्थल के रूप में प्रस्तावित किया गया है। हवाई अड्डा का निर्माण हो जाने से यहां होने वाले रावण दहन का स्थल भी मेला ग्राउण्ड में किये जाने का निर्णय लिया गया है। नगर निगम द्वारा इस मेला ग्राउण्ड को और भी सुव्यवस्थित किया जायेगा।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के नागरिकों में एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हुए सभी वर्गों के लोगों की मिलजुल कर उत्साह से त्यौहार मनाने की गौरवशाली परंपरा रही है। जिले की समभाव और सद्भाव की सामूहिक परंपरा कायम रखते हुए सभी त्यौहार मिलजुल कर मनाये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सामान्य शिष्टाचार और नियमों का पालन सभी को करना चाहिए। सभी का यही भाव होता है कि अपने शहर अपने जिले की फिजा बिगडनी नहीं चाहिए। विर्सजन के दौरान जल संरचनाओं के निकट नहीं जाये ताकि असावधानी से कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके।
———-1
स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक आज
सतना 11 सितंबर 2024/मैहर नगर पालिका मैहर के वार्ड क्रमांक-2 के उप निर्वाचन 2024 सम्पन्न कराये जाने, मतगणना में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के लिए 12 सितंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई है।
———2
विभागों द्वारा अनावश्यक रूप से शिकायतों को ट्रांसफर नहीं करें-कलेक्टर
समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा
सतना 11 सितंबर 2024/मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने सोमवार को समय सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि विभागों द्वारा अनावश्यक रूप से शिकायतों को ट्रांसफर नहीं किया जाये। उन्होंने कहा कि 11 से 18 सितंबर तक सभी विभाग अपने यहां लंबित शिकायतों के अधिकाधिक निराकरण के लिए अभियान चलाये। इसमें विशेष रूप से पुरानी शिकायतों के निराकरण पर फोकस करें। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने यह निर्देश दिये है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम आरती यादव, डॉ. आरती सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय सौरभ सिंह, जिला संयोजक जनजातीय कार्य कमलेश्वर सिंह, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर रानी बाटड ने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व में सबसे अधिक 1348 शिकायतें लंबित है। अपर कलेक्टर राजस्व की सीएम हेल्पलाइन की सतत समीक्षा करे। अगस्त माह में महिला बाल विकास की 1195, नगर पालिका 501, पीएचई 341, खाद्य 357, ऊर्जा 978, उच्च शिक्षा 37, श्रम आयुक्त 15, सामान्य प्रशासन 46, सामाजिक न्याय 48 शिकायतें लंबित पाई गई। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को अनावश्यक रूप से दूसरे विभागों को ट्रांसफर की गई शिकायतों की समीक्षा की। इनमें सीईओ जनपद अमरपाटन की 165, मैहर नगर पालिका की 98, ग्रामीण विकास की 98, जेएसओ मैहर 82, तहसीलदार मैहर 82, तहसीलदार रामनगर 54, बीएमओ 42, सीईओ रामनगर 37, सीडीपीओ 36, जेई लक्ष्मण कुशवाहा द्वारा 36 शिकायतों को अनावश्यक बार-बार ट्रांसफर किया जाना पाया गया। कलेक्टर ने इन सभी अधिकारियों से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। विद्युत वितरण कंपनी के जेई लक्ष्मण कुशवाहा द्वारा एक शिकायत को 36 बार ट्रांसफर किये जाने पर कलेक्टर ने उस शिकायत को विवरण सहित निकलवाकर देखा। जिसमें पाया गया कि एक कॉलोनी के मकान में भवन स्वामी द्वारा विद्युत कनेक्शन काटने की विजय कुमार सिंह की एक शिकायत विभागों से संबंधित नहीं होने के बावजूद जेई मैहर से राजस्व, पुलिस, नगर पालिका, जनपद कार्यालय को ट्रांसफर करते हुए फारेस्ट रेंजर मझगवां को ट्रांसफर की गई है। अनावश्यक रूप से शिकायत को ट्रांसफर करने और उचित कार्यवाही या निराकरण नहीं करने पर जेई मैहर लक्ष्मण कुशवाहा को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी अपनी पुरानी शिकायतों को फोकस कर संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें, जो मांग या कार्यवाही नहीं की जा सकती है। उसे डिमाण्ड क्लोजर या फोर्स क्लोजर कराये। अगले सप्ताह तक मैक्सिमम सीएम हेल्पलाइन का निराकरण करें और सुनिश्चित करें कि जनवरी 2024 के पूर्व की कोई शिकायत लंबित नहीं रहे।
स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से
कलेक्टर रानी बाटड ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राज्य शासन के निर्देशानुसार चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाडे में सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 17 सितंबर से एक साथ अभियान की गतिविधियां प्रारंभ होगी। नगर पालिका मैहर में प्रातः 9 बजे सभी विभाग प्रमुख अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में अभियान का शुभारंभ होगा। इसके अलावा अभियान अवधि में प्रत्येक शनिवार के अवकाश में अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यालय परिसर और कार्य स्थल की साफ-सफाई करेंगे।
मैहर का गौरव दिवस 5 अक्टूबर को
कलेक्टर रानी बाटड ने बताया कि नवगठित जिला मैहर की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर 5 अक्टूबर को मैहर का गौरव दिवस मनाया जायेगा। जिसमें प्रत्येक विभाग की भागीदारी और जिम्मेदारियों रहेंगी। कलेक्टर ने कहा कि गौरव दिवस मनाने के संबंध में विभागीय गतिविधियों की रूपरेखा और गतिविधियों की तैयारियां कर ले। गौरव दिवस की गतिविधियां 30 सितंबर से प्रारंभ हो जायेगी और मुख्य कार्यक्रम 5 अक्टूबर को होगा।
बैहार के लाभांवित परिवारों की ली जानकारी
प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत मैहर जिले के बैहार और सेहरूआ ग्राम को पीजीवीटी ग्राम के रूप में चयन किया गया है। इन दोनों ही ग्रामों में रहने वाले विशेष जनजाति बैगा के सभी 12 परिवारों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से शत-प्रतिशत रूप से लाभांवित किया गया है।
कलेक्टर रानी बाटड ने समय सीमा प्रकरणों की बैठक में ग्राम बैहार के 11 परिवार और सेहरूआ के एक बैगा परिवारों को लाभांवित करने की जानकारी विभाग प्रमुख अधिकारियों से ली। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बैहार में सभी 11 परिवार के एक-एक हितग्राही को बैंकयार्ड योजना के तहत 40 चूजों की कुक्कुट पालन इकाई और 10 बकरियों के पालन की एक-एक यूनिट वितरित की गई है। उद्यानिकी विभाग द्वारा सभी परिवारों को 5-5 फलदार पौधे और सब्जी बीज मिनी किट दी गई है। बैहार गांव के राजबहादुर बैगा को 3 हार्स पावर की आटा चक्की यूनिट दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा प्राइमरी स्कूल में दर्ज सभी 24 बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक ड्रेस दी गई है। महिला बाल विकास विभाग द्वारा पात्रतानुसार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 5 महिला हितग्राही, सुकन्या समृद्धि योजना में 4, लाडली लक्ष्मी योजना में 2, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में 2 महिला हितग्राहियों को इन 11 परिवारों से लाभांवित किया गया है। कलेक्टर ने स्नेहलता को कियोस्क संचालन के लिए की गई कार्यवाही के संबंध में एलडीएम मैहर अमित सिंह से जानकारी ली। इस संबंध में पूर्व में एलडीएम द्वारा दी गई गलत और भ्रामक जानकारी पर कलेक्टर ने एलडीएम के प्रति नाराजगी जताते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
————3
जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कृषि पखवाडा का आयोजन
सतना 11 सितंबर 2024/खरीफ 2024 एवं रबी 2024-25 को दृष्टिगत रखते हुये किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं सहयोगी (एलाइड) विभागों को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक कृषि पखवाड़ा का आयोजन अभियान के रूप में संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी कृषकों को दी जायेगी। विशेष पखवाड़ा अंतर्गत किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा योजनान्तर्गत लाभांवित कृषकों के खेतों में जाकर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन करते हुये एकीकृत पोषण एवं कीट प्रबंधन के साथ सामयिक तकनीकी जानकारी भी दी जायेगी। खरीफ 2024 अंतर्गत लाभांवित कृषकों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करते हुये फोटोग्राफ्स एवं संगत जानकारी संधारित करें। फसलों की स्थिति पर कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां से संपर्क कर तकनीकी समाधान की समझाइस कृषकों को दी जायेगी।
कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार कृषि पखवाड़ा अंतर्गत रबी फसलों की तैयारी के संबंध में उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण, उच्च गुणवत्ता के बीजों की उपलब्धता, खेतों की तैयारी एवं बीजोपचार के संबंध में भी जानकारी दी जायेगी। वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये जैविक खेती संवर्धन हेतु जैविक कृषि आदानों एवं प्राकृतिक संसाधन आधारित खेती के लाभ एवं दूरगामी परिणाम के बारे में कृषकों को अवगत कराया जायेगा। जिन कृषकों को स्वाइल हेल्थ कार्ड प्राप्त हो गये हैं उन्हे कार्ड में तकनीकी सलाह एवं उर्वरकों का संतुलित उपयोग की सलाह दी जायेगी। कृषकों को किसान ऐप के माध्यम से विभागीय योजनाओं का कैसे लाभ प्राप्त हो, के संबंध में प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जायेगी। शासन से प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु मापदण्डों के अनुरूप तथा अजा., अजजा एवं महिला कृषकों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जायेगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के साथ-साथ सहयोगी (एलाइड) विभाग विकासखण्ड स्तरीय एवं मैदानी अमले की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुये विशेष कृषि पखवाड़ा के आयोजन के संबंध में प्लान तैयार करेंगे।
————4
परियोजनाओं के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें
मैहर कलेक्टर ने की निर्माण विभागों की समीक्षा
सतना 11 सितंबर 2024/मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने सोमवार को निर्माण विभागों की बैठक लेकर जिले में चल रहे परियोजना और विकास निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की परियोजनाओं और निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करें। इस अवसर पर एसडीएम अमरपाटन आरती यादव, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्विनी जायसवाल, पीआईयू श्री तिवारी, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, महाप्रबंधक जल निगम नीरव अग्रवाल सहित जल संसाधान, लोक निर्माण, एनवीडीए, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने विभागवार चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि मैहर में 36 करोड 62 लाख रूपये के 51 कार्य स्वीकृत है। जिनमें 22 कार्य पूर्ण, 13 अप्रारंभ और 15 कार्य प्रगतिरत है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना में 125 लाख रूपये के 4 कार्य चल रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि बरसात बाद सभी कार्य दिसंबर तक पूर्ण कर लिये जाये। कलेक्टर ने कहा कि आरईएस के वृक्षारोपण और एक पेड मां के नाम कार्यक्रम में पौधे लगाये गये हैं। वहां पौधों की सुरक्षा के लिए एजेंसी से उचित स्वरूप में काम कराये।
लोक निर्माण विभाग पीआईयू ने बताया कि जिले में 17 भवन के कार्य स्वीकृत है। जिनमें मैहर के 11 में 10 कार्य प्रगति पर, अमरपाटन में 6 में से 5 कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने जिले के पीआईयू के 2 अप्रारंभ कार्यों को शुरू करने और आवंटन के अभाव में अपूर्ण पडे कार्यों के लिए आवंटन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की समीक्षा में बताया गया कि 58.10 किमी लम्बाई के 7 कार्य संचालित है। जिनमें 49 मीटर लम्बाई का ब्रिज भी शामिल है। समयावधि संधारण के कार्यों में 5 वर्षीय संधारण के 249 किमी के 70 कार्य, 5 वर्ष से 10 वर्ष तक के 213 किमी के 84 सडक मार्ग, 10 से 15 वर्ष के 256 किमी के 79 सडक मार्ग और 15 वर्ष से ऊपर के 33.02 किमी के 11 सडक मार्ग शामिल है। जिनमें संबंधित कार्य एजेंसी द्वारा संधारण कार्य किया जा रहा है। नर्मदा घाटी विकास की समीक्षा में बताया गया कि बरगी नहर की रीवा शाखा नहर 3 किमी कार्य दिसंबर 2025 तक कंपलीट होगी। इस प्रोजेक्ट में मैहर जिले के 139 गांवों की 25 हजार 516 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
जल संसाधन विभाग ने बताया कि रामनगर में 387 करोड की सूक्ष्म सिंचाई वृहद योजना में 152 गांव लाभांवित होंगे और 20 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी। अधियारी सागर बांध से 9 गांव की 1880 हेक्टेयर शारदा सागर बांध से 5 गांव की 460 हेक्टेयर, घुनवारा बांध से 275 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। लगभग 430 करोड की इन सिंचाई योजनाओं से मैहर जिले के 196 गांव लाभांवित होंगे तथा 22615 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता विकसित होगी। गिदुरहाई तालाब योजना लागत 8.37 करोड से 240 हेक्टेयर में सिंचाई होगी।
लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि मैहर में सीआरएफ से 178 करोड की लागत से कुल 61 किमी में से 10 किमी सडक का कार्य हो रहा है। 97 करोड 76 लाख से 50.56 किमी के 11 कार्य स्वीकृत है। विशेष मजबूती करण के तहत 155 लाख रूपये से 5.6 किमी सडक का कार्य कराया जा रहा है।
————-5
दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के लिए शिविर 17 सितम्बर को
सतना 11 सितंबर 2024/उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण द्वारा बताया गया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम रिछाई (एलिम्को) जबलपुर द्वारा 17 सितंबर को सेवा शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण सेवा शिविर बीटीअई मैदान में सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में किया जाना था। लेकिन अपरिहार्य कारणवश सेवा शिविर का आयोजन अब शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में शिविर आयोजित किया जायेगा।
———–6
प्लेसमेंट ड्राइव आज मैहर में
सतना 11 सितंबर 2024/जिला रोजगार कार्यालय सतना एवं शासकीय आईटीआई कॉलेज मैहर के सहयोग से 12 सितम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय आईटीआई कॉलेज सरला नगर रोड कृषि उपज मण्डी के पास मैहर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिला एवं पुरूष आवेदक जो निर्धारित योग्यता पूरी करते है वह अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है।
इसमें कंपनी आटो मोबाइल सेक्टर अहमदाबाद गुजरात में मशीन आपरेटर पद के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, कंपनी मारूति सुजुकी (टेक्नोशिम ट्रेनिंग) गुडगांव में प्रशिक्षण सह स्टायपेंड के लिए 10वीं में 50 प्रतिशत से अधिक, कंपनी क्युकार्ट प्राइवेट लिमिटेड (फ्लिपकार्ट) रीवा एवं जबलपुर संभाग के लिए डिलेवरी बाय को 10वीं पास, कंपनी स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड के सेल्स एक्सक्यूटिव सतना में 12वीं स्नातक तथा लिंकअप ग्रुप मैहर टीचर पद के लिए 12वीं पास आवेदक रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक को अपने साथ बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट साइज के फोटो एवं शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य है।
————7
स्वच्छता ही सेवा 2024 के लिए अंतर्विभागीय समिति गठित
सतना 11 सितंबर 2024/कलेक्टर अनुराग वर्मा ने राज्य शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान में व्यापक भागीदारी के लिए संबंधित विभागों की भूमिका एवं सहभागिता हेतु अंतर्विभागीय समिति का गठन किया है। कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गठित इस समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, उप संचालक सामाजिक न्याय, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, उप संचालक कृषि, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक आजीविका मिशन, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, खेल अधिकारी और समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
———–8
पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष आज सतना सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे
सतना 11 सितंबर 2024/म.प्र. राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया सतना जिले के प्रवास के दौरान 12 सितंबर को प्रातः 10 बजे चित्रकूट से सतना पहुंचकर स्तरीय पिछडा वर्ग बालक छात्रावास का निरीक्षण कर सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
————-9
मैहर कलेक्टर ने किया पौधरोपण स्थल का निरीक्षण
सतना 11 सितंबर 2024/मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड़ ने बुधवार को मैहर मुक्तिधाम का निरीक्षण कर यहां मंगलवार को किये जाने वाले पौधरोपण के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने स्थल पर बोअे गये जामुन के बीजों के अंकुरण के बारे में भी जानकारी ली तथा कलेक्टर ने सीएमओ लालजी ताम्रकार को लगाये जाने वाले पौधों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मुक्तिधाम में मंगलवार को प्रातः 9 बजे वृहद पौधरोपण किया जायेगा।
————10
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में होता है मानक स्तर के चावल का वितरण
सतना 11 सितंबर 2024/जिला प्रबंधक म.प्र. वेयर लाजिस्टिक कारपोरेशन आरके शुक्ला ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में स्टेक चयन उपरांत ही मानक स्तर का चावल वितरण किया जाता है।
उन्होंने बताया कि गोदाम में जमा धान एवं चावल स्कंध के स्टेक में रखी बोरियों की फर्श से लगी निचली सतह मोइश्चर माइग्रेशन और कैपिलरी एक्सन आफ वाटर के कारण नमी युक्त हो जाती है। यह एक सर्वमान्य वैज्ञानिक तथ्य है जिसमें केवल वारदाना खराब होकर काला पड जाता है। जो सही मौसम में 3-4 दिन में सूख जाता है। जिसे खराब बारदाने से निकालकर अच्छे वारदाने में भर दिया जाता है। ऐसी स्थिति उन गोदामों में ज्यादा होती है जहां विशेष रूप से डनेज के रूप में क्रेट्स एवं बास की चटाइयों का उपयोग होता है। जिला प्रबधंक ने इस प्रकार वारदाने की खराबी से चावल की गुणवत्ता में गिरावट होने से इंकार करते हुए इस प्रकार की खबरों का खंडन किया है।
———-11
मैहर नगर पालिका के वार्ड क्र.2 में हुआ 71.97 फीसदी मतदान
सतना 11 सितंबर 2024/मैहर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-2 में बुधवार को हुए मतदान में मतदान समाप्ति तक 71.97 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। उप चुनाव में वार्ड क्रमांक-2 के मतदाताओं के लिए तीन मतदान केन्द्र बनाये गये थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रानी बाटड और प्रेक्षक अरूण पाण्डेय ने तीनों मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह तथा तहसीलदार जितेन्द्र पटेल ने भी मतदान केन्द्रों की मानीटरिंग की। मैहर नगर पालिका के मतदान केन्द्र क्रमांक-4 उदयपुर में 78 वर्षीय श्री नत्थूलाल त्रिपाठी और उनकी पत्नी 74 वर्षीय उत्तरा त्रिपाठी ने स्वतः मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया।
++++++12
जिला संवाददाता रोहित पाठक
8821934125