एनएसयूआई छात्र संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम् पेंद्रो ने फिर एक बार छात्रहित में उठाई आवाज, मरवाही विधायक को सौंपा ज्ञापन,
विरांगना रानी दुर्गावती शास.महा.मरवाही के खेल मैदान के बीच में स्थित विद्युत् ट्रांसफॉर्मर को स्थानांतरित करवाने कि विधायक से मांग,
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दूरस्थ आदिवासी आंचल क्षेत्र अन्तर्गत मरवाही के विरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय के खेल मैदान परिसर के बीच में विद्युत् ट्रांसफॉर्मर स्थित हैं, जिसके कारण महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को खेल खेलने एवं अन्य गतिविधियों के क्रियान्वन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के इस गंभीर समस्या को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम् पेंद्रो ने छात्र हित में आवाज उठाई हैं। साथ ही देश प्रदेश के भविष्य को एक अच्छी दशा और दिशा की ओर ले जाने वाले छात्र छात्राओं के खेल मैदान में स्थित विद्युत् ट्रांसफॉर्मर को वहां से अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम् पेंद्रो ने मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची और राजस्व अनुविभागीय अधिकारी मरवाही को ज्ञापन सौंपा।
और महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करने कि ज्ञापन सौंपकर बात रखी। वहीं मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची ने छात्रहित में महाविद्यालय खेल मैदान के बीच में स्थित विद्युत् ट्रांसफॉर्मर को जल्द से जल्द वहां से अन्यत्र स्थानांतरित करवाने का आश्वासन दिया। इस तारतम्य में एनएसयूआई विधानसभा उपाध्यक्ष भूपेश श्रीवास,एनएसयूआई महाविद्यालय प्रमुख नवीन पूरी,सोहन रजक, मोहम्मद कैफ खान,सोम कुमार,सचिन चंद्रा,राहुल भगत,शिवा रजक,हरिओम तिवारी,इब्राहिम खान,सौरभ राय,सूर्यकांत प्रजापति,अमन रैदास,भुनेश्वर,प्रिंस शर्मा,उलम सिंह,प्रेम सिंह पाव,अखिलेश कुमार,आयुष श्रीवास,देवेंद्र पूरी,मनहरण सिंह,अंकित,जितेंद्र,अभय पोट्टाम,साहिल,कोमल मार्को,अमित कुमार,जय प्रकाश,राम प्रताप,धर्मेंद्र केवट एवं अन्य सभी एनएसयूआई छात्र संगठन के साथी उपस्थित रहें।