Advertisement

सुल्तानपुर : क्षेत्र में चोरों का आतंक,जनता चाहे इसका अंत।

www.satyarath.com

गंगेश कुमार पाण्डेय ( संवादाता) सत्यार्थ न्यूज़

11/09/2024

उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर(कुश भवनपुर)

कूरेभार 

• क्षेत्र में चोरों का आतंक,जनता चाहे इसका अंत।

www.satyarath.com

सत्यार्थ न्यूज़(कूरेभार) सुलतानपुर : प्रभु श्रीराम के छोटे पुत्र चक्रवर्ती सम्राट कुश महराज की साधना स्थली,एवम अयोध्या राजघराने के कुल गुरु ब्रह्मर्षि मदन बाबा की तपस्थली मदनपुर (मदनधाम) पर कल दिन मंगलवार को दोपहर में चोरों ने श्री संतोषी माता मंदिर एवम परमपूज्य ब्रह्मर्षि मदन बाबा चबूतरा पर बंधे घंटों को निशाना बनाया।जिसकी सूचना थाना गोसाईगंज और डायल 112 पर दी गई। घटनास्थल पर इंस्पेक्टर रजक कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। प्रधान प्रतिनिधि श्री सत्येंद्र पांडे(पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य),ओम प्रकाश पाण्डेय एवम संतोषी माता सेविका धर्मपत्नी ओम प्रकाश पाण्डेय, गायत्री प्रसाद पाण्डेय,श्याम शरण पाण्डेय (करिया बाबा),साकेत पाण्डेय,अंतिम पाण्डेय, चतुर्भुज प्रसाद पाण्डेय,वरुण पाण्डेय, शैलेश कुमार पाण्डेय,मदन गोपाल पाण्डेय,एवम प्रधान पुजारी श्री गंगेश कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।बीते लोकसभा चुनाव से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।

बीते जून माह में भी मदन बाबा धाम आश्रम पर इसी तरह की घंटा चोरी की घटना हो चुकी है।

बीते जून महीने में हर घर जल,जल जीवन मिशन ट्यूबवेल पानी टंकी सेऊर चमुरखा(जाफरपुर) पर भी आधी रात को सोलर पैनल चोरी करने आए थे। सोलर पैनल खोल भी लिया था किंतु गार्ड (ट्यूबल ऑपरेटर) श्री गंगेश कुमार पाण्डेय की सक्रियता से ले जाने में सफल नहीं हुए थे।जिसकी सूचना थाना गोसाईगंज और 112 डायल पर भी दी गई थी।अगस्त माह में लोलीगंज चौराहे पर कैफ फर्नीचर (असलम) की दुकान में सेंध काट कर चोरों ने सीसीटीवी कैमरा फर्नीचर तथा दुकान में रखी नगदी पर हाथ साफ किया थाइस प्रकार क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है किंतु आज तक किसी भी घटना का पर्दाफाश नहीं किया जा सका है जिससे क्षेत्र की जनता में आतंक एवं भय का माहौल है।

बीते दिनों ठठेरी बाजार निवासी भारत सोनी की दुकान में दिनदहाड़े डकैती हुई थी जिसमें डकैतों ने करोड़ों रुपए के आभूषण एवं नकदी पिस्टल के बल पर डरा धमका कर लूट लिए थे।बढ़ती लूट एवं चोरी की घटनाओं से जनता त्रस्त है इस पर तत्काल ठोस कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है।

गंगेश कुमार पाण्डेय संवाददाता

सत्यार्थ न्यूज़

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!