सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.घर पर ही अबॉर्शन की गोलियां खाने से मौत
एक गर्भवती महिला ने बगैर डॉक्टरी सलाह घर पर ही अबॉर्शन की गोलियां खा लीं। इसबे ब्लीडिंग होने लगी और तबीयत बिगड़ती गई। हॉस्पिटल लेकर गये तब तक डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति की रिपोर्ट पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच शुरू की है। घटना बीकानेर शहर में मुक्ताप्रसाद थाना इलाके की है। रामपुरा बस्ती गली नंबर चार में रहने वाले एक युवक की पत्नी की अबॉर्शन वाली गोलियां खाने और ब्लीडिंग होने से मौत हो गई। युवक ने बताया कि मेरी पत्नी एक माह से गर्भवती थी। वह बच्चा नहीं चाहती थी। इसलिये उसने गर्भ गिराने वाली गोलियां खा ली। इसके बाद ब्लीडिंग होने लगी। तबीयत खराब हुई तो उसे पीबीएम हॉस्पिटल लेकर गये जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पति की इस रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आरएएस रमेश देव कर रहे हैं।
2.भूलवंश कीटनाश पीने से एक युवती की मौत
बीकानेर। खेतों में छिड़काव के लिये काम लिये जाने वाला स्प्रे पी लेने से एक युवती की मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पिता का कहना है कि पुत्री ने गलती से स्प्रे पी लिया था। पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक मामला लूणकरणसर के सुरनाणा गांव का है। गांव के गंगाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेरी बेटी ने भूलवश पानी की जगह स्प्रे पी लिया। इससे तबीयत बिगड़ी और बाद में मौत हो गई।
3.शहर के पूर्व मंत्री के नातीन के घर पर चोरों ने तोडे ताले
बीकानेर। शहर में पिछले काफी लंबे समय से चोरों का आंतक बढ़ा है पुलिस की लाख कोशिश के बाद चोर घरों व दुकानों के ताले तोडक़र चोरी की वारदातें लगातार करते आ रहे है लेकिन पुलिस के हत्थे चोर नहीं चढ़ रहे है। इसी क्रम में नयाशहर इलाके के मुरलीधर व्यास कॉलोनी मे प्रवासी बीकानेरी प्रमोद कुमार जोशी के मकान में सोमवार को अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ लिया। जानकारी के अनुसार मुरलीधर व्यास कॉलोनी के राजकीय कन्या महाविद्यालय के सामने डी 361 है। जोशी के रिश्तेदार श्याम नारायण रंगा ने बताया कि बताया कि यह मकान बंद रहता है और मकान मालिक अपने परिवार के साथ कोलकाता में निवास करते हैं आज सुबह पड़ोसियों के बताने पर पता चला कि मकान के ताले टूटे हुए हैं और जब जाकर देखा गया तो मकान के में गेट जो लोहे का बना हुआ है उसके हक को तोडक़र ताला खोला गया था और मकान के अंदर प्लाईवुड के गेट को भी तोडक़र प्रवेश किया गया था। चोरी में कितना नुकसान हुआ है यह तो मकान मालिक के बीकानेर आने पर पता चलेगा। प्रथम दृष्टि या यह नजर आ रहा है कि चोरों ने मकान में प्रवेश किया तथा कमरों के ताले तोड़ दिए हैं। यह मकान राजस्थान सरकार के पुर्व मंत्री और प्रदेश के कद्दावर कांग्रेस नेता डाक्टर बी डी कल्ला की नातीन शिखा जोशी का है। शिखा जोशी के ससुर प्रमोद जोशी मकान मालिक है। गौरतलब है कि शिखा जोशी डाक्टर कल्ला के बड़े भाई स्वर्गीय गोपाल कल्ला की दोहिती है।
4.मेलों के माहौल में चोर गैंग सक्रिय,बंद मकान निशाने पर
सावधान रहें
मेलों के माहौल में जिले में इन दिनों चोर गैंग सक्रिय है। जो बंद मकानों को निशाना बनाकर अपने मंसूबों पर कामयाब हो रहे है। चोरों की इस करतूत के चलते आम आदमी को नुकसान हो रहा है। क्योंकि चोर जिस भी मकान में घुसते हैं वहां से कीमती सामान लेकर निकलते है। जिले में इन दिनों मेलों का माहौल है। लोग अपने परिवार सहित मेले जा रहे हैं। पीछे बंद मकान की चोर रैकी करते है और मौका मिलते ही रात के समय में ताला तोड़कर अंदर घुसते है और माल लेकर निकल जाते है। वहीं पुलिस भी रात को इतनी सक्रिय नहीं रहती और न ही प्रभावी गश्त हो रही है। जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद है। इन चोरों के निशाने पर वो मकान है जो बंद है। ताकि उसमें वारदात को अंजाम देने में कोई दिक्कत नहीं होती। ऐसे में सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ अपने पाठकों से अपील करता हैं इन दिनों में अगर आप पूरे परिवार सहित कहीं बाहर जा रहे हैं तो घर में किसी प्रकार का कोई कीमती सामान नहीं रखकर जाए, कीमती सामान को अपने परिवार के किसी सदस्य या फिर पड़ोसी को संभाल कर जाए कि चोर घर में घुस भी जाए तो उनसे यह कीमती सामान सुरक्षित रहे।
5.युवक ने लडक़ी के साथ की अश्लील हरकत, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी दी
शहर के कोतवाली थाना इलाके मे रहने वाले युवक ने थाने में जाकर मनीष पुत्र अमीचंद निवासी गंगनगर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि युवकक मेरी बेटी के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की व सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल करने की धमकियां दी व सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल कर परिवादी की बेटी को बदनाम करने की कोशिश की है। पुलिस ने पित की रिपोर्ट पर युवक मनीष के खिलाफ अनेक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच मनोज शर्मा पुनि थानाधिकारी कोटगेट को दी गई है।
6.बस चालक से स्कूटी सवार को मारी टक्कर
अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को खाना देने जा रही सास-बहु को बस द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना सदर थाना क्षेत्र के सुरसागर के पास 10 सितम्बर की दोपहर की है। इस सम्बंध में रामपुरा बस्ती गली नम्बर 13 के रहने वाले अरसद अली पुत्र कासम अली ने बस नम्बर आरजे-44-पीए-0326 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी मां और भाई की पत्नी स्कूटी पर पीबीएम में किसी रिश्तेदार को खाना देने जा रही थी। इसी दौरान बस चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनो गिर गई और चोटें आयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
7.शहर के इस इलाके में मिला युवक का शव, पुलिस पहुंची मौके पर
बुधवार सुबह बीछवाल थाना इलाके में कुंड के पास एक युवक का शव मिला है। बताया जा रहा है कि शव कानासर नाल बायपास के पास स्थित एक खेत में बने घर की चौकी पर मिला है। बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि मृतक की पहचान ओम प्रकाश पुत्र मंगलाराम के रूप में हुई है। शव के पास सल्फोस जहर का पैकेट मिला है। अनुमान है कि व्यक्ति की मौत इसी जहर से हुई है। मौके से एक मोटर साईकिल मिली है। जिस पर कृष्णा वाटर सप्लायर लिखा है। मृतक की जेब में एक मोबाइल भी मिला है। जो स्विच ऑफ है। फिलहाल शव को सेवादारों की मदद से पीबीएम की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। जो जांच पड़ताल कर रही है।
8.चोरों का कारनामा दो मकानों में की सेंधमारी जो हाथ लगा ले गए
सदर थाना क्षेत्र में दो घरों में चोरी की वारदात हुई है। चौखूंटी क्षेत्र में स्थित स्वामियों के मोहल्ले में चंद्रशेखर शर्मा के घर पर चोरी हो गई। चंद्रशेखर (69) ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि 9 सितम्बर को रात को चोर उनके घर में घुसे। चोरी का आज सुबह पता चला। चोर सोने की चैन पंद्रह ग्राम की,सोने का लॉकेट पांच ग्राम,सोने की कनौती दस ग्राम,कान के झुमके चार जोड़ी करीब तीस ग्राम के नाक की बाली चार ग्राम, अंगूठी पंद्रह ग्राम और मंगलसूत्र चोरी कर ले गए। सदर थाना पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले है। वहीं,लक्ष्मी विहार जयपुर रोड निवासी कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि आठ सितंबर की रात को उसके घर में चोरी हुई। चोरों ने घर के सारे ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें घरेलू सामान, पंखे आदि चोरी कर ले गए।
9.छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में हुई चोरी
छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के चक 13 केपीडी जियांवाली निवासी मनीराम के घर में चोरी की घटना हुई। अज्ञात चोर ने घर में घुसकर 45 हजार चार सौ रुपए चोरी कर लिए। इसमें चार सौ रुपए की रेजगारी थी। जियावाली गांव में हुई इस चोरी में नगदी के अलावा सोने-चांदी के जेवर भी चोर ले गए। इसमें तीन सोने की मूर्ति, दो लॉकेट, करीब पचपन ग्राम की दो अंगुठियां, चांदी के आभूषण में दो कड़े, दो पाजेब, चांदी के सिक्के भी चोर ले गए।
10.उपसरपंच पर धोखाधड़ी का आरोप फर्जी दस्तावेजों से ठगे 14 लाख
कूटरचित दस्तावेजों से जमीन का सौदा करने के मामले में उप सरपंच सहित नौ लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया है। श्रीगंगानगर के घमूडवाली निवासी ओमप्रकाश पुत्र श्री गिरधारी लाल ने महाजन थाना में लिखित परिवाद दिया की परिवादी ने महाजन में श्रीदास से चार भूखण्ड का सौदा किया। जिसकी सम्पूर्ण राशि 14 लाख रूपये वर्ष 2013 में देकर बैनामा करवा लिया। कागजातों की जांच में पता चला की वर्ष 2009 में तत्कालीन सरपंच किशनलाल पुरोहित का देहान्त हो जाने के कारण सरपंच का पदभार उप सरपंच रहिसा के पास था। उपसरपंच रहिसा ने आरोपी शौकत अली, मुख्त्यार खां, जुसुब खां, बजरंग, प्रेमरतन, राजकुमार ताराचंद, श्रीदास व ग्राम सेवक महेन्द्र के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेजों से उक्त भूखण्डों के पट्टे बनाये थे। इसके बाद जब मैंने आरोपियों को इसका हवाला देते हुए मेरी राशि वापिस मांगी तो उन्होंने मुझे मना कर दिया। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच महाजन एसएचओ कश्यप सिंह कर रहे हैं।
11.मेले गया था परिवार, पीछे सूने मकान में घुस गए चोर
नोखा कस्बे के जोरावरपुरा में चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोर सोमवार रात को बंद मकान में घुसे और सोने-चांदी का सामान व नकदी रूपए लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार जिस मकान में चोरी की वारदात हुई वह मकान करणी सिंह का है और किराये पर अपने भाई को दे रखा है। बीतीरात को परिवार मेले में गया था। पीछे चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और सोने-चांदी का कीमती सामान व कुछ नकदी रुपए चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू की।
12.नाबालिग को घर से उठाकर खेत में ले जाकर किया दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियों
खाजूवाला के एक चक में नाबालिग युवती का अपहरण करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवती काअश्लील वीडियो भी बनाया। खाजूवाला में करीब एक माह पूर्व सूरतगढ़ से आए तीन लोग रात के समय ग्रामीण इलाके में घर केआगे सो रही 17 साल की युवती का मुंह दबाकर उसे उठा ले गए। युवती को दूर सुनसान जगह खेत में ले गए और एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके दो साथियों ने अश्लील वीडियोबनाया। इस दौरान युवती का मुंह तौलिए से बंद कर दिया। उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया गया। वारदात के बाद युवती को कि सी को बताने या मुकदमा दर्ज कराने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और फरार हो गए। डरी-सहमी युवती ने कुछ दिन पहले ही अपने परिजनों को वारदात के बारे में बताया। युवती के पिता ने मंगलवार को पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी 17 साल की पुत्री अपनी छोटी बहन के साथ सूरतगढ़ में बुआ के बेटे की सगाई में गई और छह-सात दिन वहां रुकी। इस दौरान वहां गुरविन्द्रसिंह रायसिख उसके पीछे लग गया और शादी का दबाव डालने लगा। युवती अपने घर लौट आई पर आरोपी गुरविन्द्र उसे लगातार फोन करने लगा। उसने अपने माता-पिता से भी मोबाइल पर शादी का दबाव डलवार सितंबर की रात को पीडिता अपने घर के बाहर मां और दादी के साथ सो रही थी। रात को 11.30 बजे आरोपी गुरविन्द्र अपने दो साथियों के साथ बाइक लेकर पहुंचा और पीडिता का मुंह दबाकर जबरन उठा ले गया। उसे सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया और उसके साथियों ने अश्लील वीडियो बनाया। पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सी ओ खाजूवाला विनोद करेंगे।
13.सड़क किनारे फंदे से लटका मिला युवक का शव
सड़क किनारे फांसी के फंदे से लटका युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। घटना उर्मूल सर्किल के पास श्रीगंगानगर रोड़ की है। जहां दीवार से लटका मिला व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोक इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
14.नाबालिग को सूनसान जगह ले जाकर रेप किया, घर से चार किलोमीटर दूर छोड़ हुए फरार
चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से उठाकर नाबालिग से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग से रेप के बाद उसे घर से चार किलोमीटर दूर सड़क पर अकेला छोड़कर चला गया। पुलिस ने नाबालिग की मां की रिपोर्ट पर एक महिला सहित 4 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार पीडिता की मां ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसका पीहर रतनगढ़ के एक गांव में हैं। जहां तीन चार माह पहले उसकी बेटी आई हुई थी। यहां सड़क बनाने का काम चल रहा था। उस कार्य में ट्रैक्टर से सामान सप्लाई करने वाला आरोपी नाबालिग को घर में अकेला पाकर पानी पीने के बहाने घुस गया। बाद में चॉकलेट का लालच देकर उसे झांसे में लेने का प्रयास करने लगा। वह घर के आसपास चक्कर काटने लगा। उसके बाद आरोपी नाबालिग को ट्रैक्टर पर घुमाने के लिए ले गया। सुनसान जगह पर ले जाकर उसने अश्लील हरकतें की। जिसका मोबाइल में अश्लील
वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो दिखाकर आरोपी नाबालिग को ब्लैकमेल करने लगा। इस दौरान उसने नाबालिग को एक फोन भी दिला दिया, जिसके माध्यम से वह उसके साथ अश्लील बातें करने लगा। आरोपी और उसके साथी जिसमें एक महिला भी शामिल थी पीडिता पर आरोपी से संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगे। पीडिता ने मना किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग को 18 जुलाई को रतनगढ़ बुलाया। जहां पर उसे एक गाड़ी में बैठाकर सुनसान गलियों में घुमाया। इस दौरान अश्लील हरकतें की। जब विरोध किया तो उसने नाबालिग को बस स्टैंड पर छोड़ दिया। घटना के बाद नाबालिग अपने गांव आ गई। चार सितंबर की रात आरोपी ने अपने भाई व महिला के साथ-साथ अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर साजिश रचते हुए नाबालिग को उसके घर से उठाकर ले गए। एक सूनसान जगह ले जाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग को घर से चार किलोमीटर दूर बदहवास हालत में छोड़कर चला गया। परिजनों को जब नाबालिग घर में नहीं मिली तो उन्होंने तलाश शुरू की तो वह सड़क पर मिली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
15.पत्नी ने गहने बेचकर दी पति की हत्या की सुपारी
महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी की हत्या के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी दी। मगर वारदात से पहले ही पुलिस ने महिला और उसमे प्रेमी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामला बालोतरा जिले के जसोल थाने का है। बालोतरा डीएसपी मनीषा गुर्जर ने बताया कि सोमवार को जिला डीएसटी टीम से सूचना मिली-सिवाना निवासी सुरेश पुरी की पत्नी कोमल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी दी है। इसके लिए आरोपी जसोल फाटा के पास हत्या करने के लिए एकत्रित हुए हैं। जसोल थाना अधिकारी चंद्र सिंह ने बताया सूचना के आधार पर जसोल थाना पुलिस और स्पेशल टीम सोमवार दोपहर 3:30 बजे जसोल फाटा के पास पहुंची। जहां बबूल की झाड़ियों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरेश पुरी की हत्या के साजिश करने वाले हनुमान पुरी, उसका सहयोगी अरविंद उर्फ देवाराम, सुरेश कुमार, अशोक कुमार को डिटेन किया। पुलिस ने बताया-आरोपियों से पूछताछ की तो सामने आया कि सिवाना निवासी महिला कोमल अपने प्रेमी हनुमान पुरी के साथ जिंदगी जीना चाहती थी। मगर इसमें उसका पति सुरेश पुरी बाधा बना हुआ था। दोनों ने मिलकर कोमल के गहने बेचकर 5 लाख रुपए का इंतजाम किया और सुरेश पुरी की हत्या की साजिश रची। प्रेमी हनुमान पुरी ने अपने दोस्त अरविंद सुरेश और अशोक कुमार से संपर्क किया। थाना अधिकारी चंद्र सिंह ने बताया 25 अगस्त को कोमल अपने पति सुरेश को घरेलू सामान लेने के बहाने बाइक से बालोतरा लेकर आई। बालोतरा से खरीदारी के बाद अपने घर जाते वक्त कोमल ने योजना के अनुसार बारिश का बहाना बनाकर खुद बस में बैठकर अपने पति को बाइक से रवाना किया। इसके बाद कोमल ने अपने प्रेमी हनुमान पुरी को जानकारी दे दी। इसके बाद आरोपी सुरेश पुरी की बाइक का पीछा करते हुए ब्रह्मा जी मंदिर के पास एकांत जगह देखकर टवेरा गाड़ी से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सुरेश पुरी उछलकर दूर जा गिरा। जिससे उसके सिर में मामूली चोट आई। इस दौरान आरोपी टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार कोमल और सुरेश की 10 साल पहले शादी हो गई थी। दोनों का एक बेटा और एक बेटी है। हनुमान और कोमल के बीच 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुरेश सिवाना में ई मित्र संचालक है। पुलिस ने सिवाना निवासी सुरेश पुरी की हत्या की कोशिश के आरोप में हनुमान पुरी निवासी जसोल, अरविंद उर्फ देवाराम निवासी जसोल, अशोक कुमार निवासी जसोल, कोमल निवासी सिवाना को गिरफ्तार किया गया है।