बरूआ सागर (झांसी) मंगलवार को उपजिलाधिकारी सदर परमानंद सिंह ने नगर के वार्ड क्रमांक 07 सनौरा एवं वार्ड क्रमांक 02 इंदीवर नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिसमे उन्होंने सड़को एवं गलियों सहित नालियों की सफाई व्यवस्था की जांच की साथ ही उन्होंने वार्ड वासियों से प्रतिदिन सफाई होने एंटी लार्वा दावा के छिड़काव व फॉगिंग इत्यादि के विषय में जानकारी ली एवं सफाई नायक विजय को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर पालिका लिपिक अमोक श्रीवास्तव, सुनील कुमार वर्मा, संजीव मुखरैया आदि उपस्थित रहे।