सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ जैन समाज की श्राविका और पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू मनोज पारख द्वारा 9दिनों की निराहार तपस्या के उपलक्ष्य में आयोजित रात्रिकालीन धर्म जागरणा में कस्बे के जैन समाज सहित ईत्तर समाज के धर्मानुरागी बंधुओं ने सहभागिता दर्ज करवाई। अंजू पारख द्वारा 9दिनों की निराहार तपस्या के अवसर पर जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेयुप, महिला मंडल सहित विभिन्न गायकों ने भक्ति और तप से प्रेरित भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में सैन समाज के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज नाई, पार्षद प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश सेठिया,मनोज सुथार, तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा,सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।