दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली : सीबीआई ने प्रदूषण नियंत्रण समिति के इंजीनियर और एक बिचौलिए के बेटे सहित दो रिश्वत लेते हुए पकड़ा
दिल्ली एक सरकारी बाबू के घर से करोड़ों का अंबार मिला हालांकि यह अंबार पिछले पकड़ें गये नोटों की संख्या मे भले कम हो केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर और एक बिचौलिए के बेटे सहित आरोपियों को 91500 रुपए की रिश्वत की रकम के साथ अरेस्ट किया है अरेस्ट के बाद सीबीआई की टीम उस सीनियर पर्यावरण इंजीनियर के घर पहुंचे तो वहां छापेमारी के दौरान 2 करोड़ 39 लाख रुपए कैश मिला है सीबीआई ने डीपीसीसी मे काम करने वाले सीनियर पर्यावरण इंजीनियर समेत 4 निजी व्यक्तियों बिचौलिए के बेटे, दिल्ली स्थित निजी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था एफआईआर मे आरोप लगाया गया है कि आरोपी वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर भ्रष्टाचार में लिप्त है आरोप है
कि डीपीसीसी से संबंधित मामले में प्राइवेट कंपनियों से ये इंजीनियर बिचौलिए के जरिए रिश्वत वसूलता था बताया जा रहा है कि उन प्राइवेट कंपनियों को डीपीसीसी से अगर कोई मंजूरी लेने के एवज मे रिश्वत लेता था सूचना मिलने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी सीनियर पर्यावरण इंजीनियर और बिचौलिए के बेटे को 91500 रुपए की रिश्वत का आदान-प्रदान करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया
इसके बाद जब सीबीआई की टीम इंजीनियर के घर और सरकारी ठिकाने पर पहुंची तो वहां तलाशी लेने पर 2 करोड़ 39 लाख रुपए कैश और कई डाॅक्यूमेंट बरामद किए गए इस मामले मे सीबीआई की जांच जारी है
सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले 6 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की है जिसमें दो को गिरफ्तार कर लिया गया है