दौलत राम शर्मा रिपोर्टिंग
जिला करौली
हिंडौन सिटी
,,हिंडौन मे बयारल बुखार ओर डेंगू बुखार का प्रकोप,,
हिंडौन हॉस्पिटल मे नित रोज बयारल बुखार ओर डेंगू बुखार के मरीज बढ़ते जा रहे है करौली जिले मे भारी वर्षा के कारण ओर जगह जगह पानी भर जाने से बयारल बुखार फेल रहा है क्योंकि हॉस्पिटल इंचार्ज के अनुसार डेंगू के भी पांच मरीज भर्ती है ओर नित रोज की मरीजों की संख्या बढ़ती हुई तीन हजार पार हो गयी है, प्राइवेट हॉस्पिटलो मे भी मरीजों की भीड़ देखी जा रही है आज भी हिंडौन मे मूसलाधार वर्षी आयी है
















Leave a Reply