Advertisement

बालिका छात्रावास का किया की निरीक्षण एवं स्कूल में 12वीं कक्षा मे ली जीव विज्ञान की क्लास।

ब्यूरो चीफ – प्रशांत शाक्य
जनपद – लहार
स्थान- लहार/भिंड

बालिका छात्रावास का किया की निरीक्षण एवं स्कूल में 12वीं कक्षा मे ली जीव विज्ञान की क्लास।

सोमवार को सुबह 10:35 पर अनुविभागीय अधिकारी बालिका छात्रावास रौन पहुंचे जहां उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण किया जहां कुल स्वीकृत 100 छात्राओं के प्रवेश के विपरीत मात्र 40 छात्राओं का ही पंजीयन पाया गया जिस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की
रसोईघर एवं छात्राओं को दी जाने वाली व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
एसडीएम लहार श्री यादव ने सर्वप्रथम बालिकाओं के कक्षों में पहुंचकर उनको दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उनके सोने एवं रहने की व्यवस्था बेहतर पाई गई। निरीक्षण के समय सभी बालिकाएं स्कूल गई हुई थी रसोई घर के निरीक्षण में व्यवस्था ठीक मिली बालिकाओं को दिए जाने वाले मीनू अनुसार भोजन का निरीक्षण एसडीएम ने स्वयं किया जो संतोषजनक पाया गया।
हॉस्टल अधीक्षिका श्रीमती नीलम भदोरिया बिना सूचना के स्कूल से मिली अनुपस्थित*
हॉस्टल वार्डन की जब जानकारी एसडीएम ने ली तो वहां सहायक वार्डन ने बताया कि वह मिडिल स्कूल बिढखरी में पदस्थ हैं जब एसडीएम ने इसकी सूचना प्रधानाध्यापक बिढखरी से ली तो उन्होंने बताया कि वह स्कूल में आज उपस्थित नहीं हुई है ना ही कोई एप्लीकेशन आई है फोन पर किसी के बीमार होने की सूचना बॉर्डन ने दी है इस पर एसडीएम ने BEO रौन को निर्देशित करते हुए नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब तलब करने के लिए कहा है।

 


हायर सेकेंडरी स्कूल रौन में एसडीएम बने शिक्षक
इसके पश्चात एसडीएम विजय सिंह यादव रौन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कक्षा 12वीं में बायोलॉजी की क्लास ली एवं बच्चों को अनुवांशिकी के पाठ का अध्ययन कराया 12वीं के छात्र-छात्राओं का स्तर बहुत ही कमजोर पाया गया सामान्य से प्रश्नों के उत्तर देने में छात्र-छात्राओं पसीने छूट गए। एसडीएम ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि यह तुम्हारी कमजोरी है इसका खामियाज़ा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ेगा। शिक्षक पूरी ईमानदारी और मेहनत से छात्र-छात्राओं को पढ़ाए ताकि वे स्वयं का और समाज का भला कर सकें। विद्यालय में यद्यपि कक्षाएं व्यवस्थित रूप से चलती हुई पाई गई

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!