• डीडीओ की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से संबंधित बैठक संपन्न।
—————————–
बाराबंकी : 09 सितम्बर : प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी श्री भूषण कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना तथा राष्ट्रीय पेंशन योजना-एन०पी०एस० ट्रेडर्स के सम्बन्ध में जागरूकता हेतु बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना तथा राष्ट्रीय पेंशन योजना एन०पी०एस० ट्रेडर्स योजना के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेतु पात्रता के लिये क्रमशः असंगठित क्षेत्र का श्रमिक हो, ई श्रम कार्ड धारक हो, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो जिनकी मासिक आय रू० 15000/- या उससे कम हो, ई०पी०एफ०ओ०, ई०एस०आई०सी०, एन०पी०एस० (सरकार पोषित) से आवर्त न हो एवं आयकर दाता न हो जैसे आशा वर्कर / संविदाकर्मी, आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायीका निर्माण श्रमिक, सफाईकर्मी / संविदाकर्मी अनुदेशक / रसोईया / सहायक, स्वयं सहायता समूह, मनरेगा श्रमिक / रोजगार सेवक, कृषक / श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर / पटरी दुकानदार, गैस सिलेण्डर पहुँचाने वाले हाकर्स इत्यादि एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना – एन०पी०एस० ट्रेडर्स के अन्र्तगत खुदरा व्यापारी / दुकानदार, स्व रोजगार व्यक्ति, चावल मिल मालिक, तेल मिल मालिक, कारखाना मालिक, कमिशन एजेंट, रियल इस्टेट एजेंट, लघु होटल, रेस्टोरेंट मालिक और अन्य लघु व्यापारी आदि पात्र होंगे, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो, जिनका वार्षिक टर्न ओवर 1.5 करोड से कम हो, EPFO, ESIC. NPS (सरकार पोषित), PMSYM से आवर्त्त न हों एवं आयकर दाता न हो। इस सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित अधिकारीगण से अधिक से अधिक पंजीयन करवाने एवं योजना का लाभ दिलाये जाने का अनुरोध किया गया है। अन्त में सहायक श्रमायुक्त श्री मयंक सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया गया।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री डा० दिनेश कुमार, डी०एस०ओ० श्री राकेश कुमार तिवारी, बी०एस०ए० श्री संतोष देव पाण्डेय, पी०ओ० डूडा श्रीमती विजया तिवारी, ई०ओ० नगर पालिका श्री संजय शुक्ला, सी०डी०पी०ओ० श्रीमती इन्दुलता, असिस्टेंट मैनेजर डी०आई०सी० श्री अलोक सिंह, ए०पी०ओ० श्री अनिल कुमार, एस०टी०ओ० भावेश तिवारी, सी०एफ०एस०ओ० निशाद पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।