ब्रेकिंग न्यूज़

भुना चना खाएं या भिगोया हुआ? यहां जानें सेहत के लिहाज से क्या है बेस्ट ऑप्शन18 जून 2025 बुधवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथजनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनीं 125 आवेदकों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देशमहापुरुष समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क बाल योग समर कैंप में पांचवें दिन उत्साह के साथ 92 बच्चों की भागीदारीमहात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम और राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए निकाली लॉटरी 18 से 25 जून तक करनी होगी ऑनलाइन रिपोर्टिंग, 1 से 5 जुलाई तक जमा होंगे दस्तावेजनागरिक सुरक्षा के लिए स्वयंसेवकों का चयन शुरू, 26 जून तक करें आवेदन, श्रीडूंगरगढ़ से 50 स्वयंसेवक होंगेमुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना-2025 के तहत आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 27 जूनश्री गोपाल गौशाला दुलचासर में भामाशाहो ने गौवंश को लगाया गुड़ का भोग , पक्षियों के लिए चुग्गा किया समर्पित कोन वन रेंज में माफियाओं का कहर, लोगों ने किया वन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शनपौनी गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10 जुलाई 2025 जलदाय विभाग की लापरवाही,वार्ड 19 व 21 एक सप्ताह से पेयजल संकट आखिर कब जागेगा सोया प्रशासन, महिलाओं ने दिया ज्ञापन जताया रोष साथ ही ट्रोमा सेंटर के लिए दिया समर्थनछह साल बाद मिला इंसाफः पत्नी इंद्रा ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति सहीराम की हत्या, कोर्ट ने तीनों को सुनाई उम्रकैदमुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनाः संस्थानों में ज्वाईनिंग की अंतिम तिथि 25 जूनशहीद श्री कुंजाम की 5वीं पुण्यतिथि मनाई गईविद्या संबल योजनाः 23 जून तक आवेदन आमंत्रित

बीकानेर-पढ़े जिले व आस-पास की खबरें एक साथ एक क्लिक में

BAN835886

😊 Please Share This News 😊


Manoj Mundhra
Spread the love

सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ

1.चोरो के हौसले बुलंद दो घरों के ताले तोड़कर लाखों के जेवर-नगदी चुराए

जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की दो वारदाते सामने आई है। जहां चोर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। पहली वारदात व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। जहां वैष्णो विहार बी ब्लॉक जयपुरा रोड स्थित मकान में चोरी की हुई। दो सितंबर की रात को हुई चोरी की घटना के बाद मकान मालिक गोपीराम लिंबा ने मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि रात के समय में अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसा और आठ चांदी के कड़े, चार सोने की अंगुठी, एक गलमरी मंगल सूत्र गले का हार (पातडी) और 30 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

2.वहीं चोरी की दूसरी वारदात कोलायत थाना क्षेत्र के

नयागांव से में हुई। चोरी की यह वारदात पांच सितंबर की रात को हुई। इस संबंध में पप्पुराम व खेतसिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। इन्होंने बताया कि पांच सितंबर की रात को अज्ञात चोर उनके घर के कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। जिसमें सोने की दो ठुसी, चार सोने की अंगुठी, एक जोड़ी बाजूबंद, एक जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी पायल, चार जोड़ी पाजेब चांदी व 45 हजार रुपए नगदी थे। चोर यह कीमती
सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

3.सुपरवाइजर का अपहरण किया हथियार दिखाकर पैसे मांगे

सुपरवाईजर को गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले जाने और हथियार दिखाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में जयमलसर की एक कंपनी में सुपरवाईजर गुफरान राठौड़ ने जुगल मीणा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कोड़मदेसर से नाल के बीच में 3 जुलाई की है। परिवादी ने बताया कि आरोपित एकराय होकर कैंपर गाड़ी लेकर आए। आरोपित ने उसे पकड़ा और अपहरण कर गाड़ी में डालकर ले गए। जिसके बाद आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी देकर डराया और जान बख्सने के एवज में हथियार दिखाकर पैसे मागे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

4.चाय बनाते समय झुलसी महिला की मौत

गैस चूल्हे पर चाय बनाते समय महिला की झुलसने से मौत हो गई है। घटना छतरगढ़ थाना क्षेत्र के तख्पुरा में 19 जून की है। इस सम्बंध में महिला के पुत्र राजुराम ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी 64 वर्षीय मां परमेश्वरी देवी नायक गैस पर चाय बनाते समय झुलस गयी। जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी 7 सितम्बर को मौत हो गयी।

5.फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर जमीन हड़पने का आरोप

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर हिस्से की जमीन हड़पने का मामला मुक्ताप्रसाद थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला सर्वोदय बस्ती निवासी जीतराज पुत्र कालुराम ने सुअरी देवी, सांवरलाल, बुलाकी, हेतराम, बिसना, श्रीदेवी, कमला देवी, रामेश्वरी, डालकी, सरस्तवी, संजु, सुलोचना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना खोतदारी कृषि भूमि चकर्गी के खसरा नम्बर 1283/159 के उपनिवेशन की है। परिवादी ने बताया कि वर्ष 2010 में आरोपित ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार करवाएं और धोखाधड़ी। परिवादी के अनुसार आरोपितों ने उसके हिस्से की पुश्तैनी जमीन को बिना बंटवारे की बैचान कर दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

6.युवक ने लगाया फंदा, हुई मौत।

जसरासर थाने में कचौर आथुणी निवासी 25 वर्षीय देवेंद्र जाट ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके बड़े भाई 29 वर्षीय विशाल पुत्र विजयपाल जाट ने रविवार सुबह करीब 11.30 बजे कमरे में पंखे के हुक से रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया और मर्ग की जांच एसआई संदीप कुमार को दी है।

7.अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में रहने वाले चंद्रभान चंद्राणी ने पुलिस को रिपोर्ट दी। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई 55 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र दिवंगत रामचंद्र सिंधी ने शनिवार रात 9 बजे अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा रविवार को शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मर्ग की जांच एसआई रेणुबाला को दी गई है।

8.पदयात्री को ट्रक ने मारी टक्कर ईलाज के दौरान मौत

बाबे के पैदल जा रहे पदयात्री को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना कोलायत थाना क्षेत्र के दियातरा के पास चार सितंबर को हुई। इस संबंध में कोलायत थाने में मृतक के ताऊ के लड़के अक्कासर निवासी बाबुलाल ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसके चाचा का लड़का प्रेमकुमार अपने मामा के लड़के हरिराम व दोस्त भंवरलाल के साथ रामदेवरा दर्शन के लिए पैदल जा रहा था। इसी दौरान दियातरा गांव से आगे करीब दो किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप के पास रात्रि पौने ग्यारह बजे के आसपास ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे प्रेमकुमार गंभीर घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान छह सितंबर को उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

9.उलाहना देने पर मारपीट की, सिर पर लाठी से मारी

उलाहना देने पर मारपीट करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला प्रताप बस्ती निवासी रामस्वरुप पुत्र भंवरलाल वाल्मिकी ने रवि पुत्र राजू जावा, सुखदेव पुत्र राजू जावा, संजय पुत्र राजू जावा, गोपाल पुत्र राजू जावा व राजू जावा के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि वह सब्जी लेकर बाजार से अपने घर आ रहा था। इस दौरान के घर के पास पहुंचा तो घर पड़ोसी ने अपनी छत से उस पर पानी गिरा दिया। इस बात का वह उलाहना देने गया तो नाराज होकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। राजू ने सिर पर लाठी से मारी। जिससे सिर में चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

10.गाड़ी से कुचल कर जान से मारने का प्रयास

गाड़ी से कुचल कर जान से मारने का प्रयास का मामला महाजन पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला शेरपुरा निवासी पालाराम पुत्र किशनाराम ने शेरपुरा निवासी किशन सारण पुत्र नरसी सारण के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना सात सितंबर की है। परिवादी ने बताया कि सात सितंबर की रात को वह अपने खेत से घर जाते समय रोड किनारे बैठा था। उस दौरान उसके गांव के कृष्ण सहारण ने अपनी गाड़ी से उस पर जानलेवा हमला किया और उसे गाड़ी के नीचे रौंद दिया। जिससे उसके सिर व कमर में गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

11.सांप के डसने पर झाड़- फूंक कराते रहे परिजन किसान ने तोड़ दिया दम

न्यूज़। चूरू जिले के भालेरी थाना के महरावणसर गांव के किसान की झाड़ फूंक के कारण मौत हो गई। किसान को तीन दिन पहले खेत में काम करते समय सांप ने डंस लिया था। जिसके बाद परिजन उसे झाड़ फूंक के लिए धार्मिल स्थल पर ले गए। रविवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर परिजन किसान को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से आए कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। जिन्होंने शव को मॉर्चुरी में रखवाया और भालेरी पुलिस को सूचना दी। भालेरी पुलिस के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि महरावणसर निवासी गणेश (61) तीन दिन पहले खेत में काम कर रहा था। तभी अचानक उसके हाथ पर जहरीले सांप ने डंस लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन गणेश सिंह को गांव के ही एक धार्मिल स्थल पर लेकर पहुंचे, जहां उसको लगातार रखा और उसका झाड़ फूंक के द्वारा इलाज करवाया, लेकिन रविवार सुबह धार्मिक स्थल पर बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई। जिसको परिवार के लोगों ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। इमरजेंसी वार्ड में पहुंचने से पहले ही गणेश सिंह की मौत हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। अस्पताल स्टाफ की सूचना पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा वार्ड में पहुंचे। उन्होंने किसान के शव को मॉर्चुरी में रखवाया। भालेरी पुलिस के अस्पताल पहुंचने पर शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

क्या भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!