सिंगरौली– सरई थाना पुलिस ने हत्या के दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार ।।
सिंगरौली से सुनील पांडे की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में नए कानून होने के पश्चात पुलिस अपराध पर नियंत्रण के लिए निरंतर सख्त कार्यवाही कर रही है। इसी अनुक्रम में सिंगरौली जिले की सरई पुलिस ने हत्या के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मामले का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 01.09.2024 को ट्रैक्टर चालक लाले कोल एवं आशीष वैश्य, व उसके अन्य साथियो द्वारा इन्द्रपाल अगरिया, के साथ खेत से बालू लोड करने से मना करने पर मृतक के साथ मारपीट की गई थी एवं तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए आशय पूर्वक इन्दपाल अगरिया के ऊपर ट्रेक्टर चढा दिया था जिससे इन्दपाल अगरिया की मृत्यु हो गई थी। आरोपीगण का उक्त कृत्य धारा 103 (1), 191(2) बीएनएस एवं 3 (2) (v) एससी एसटी एक्ट एवं मर्ग क्रमांक 167/2024 धारा 194 बी एन एस का घटित पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था जिस पर थाना सरई पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी ट्रैक्टर चालक लाले कोल को गिरफ्तार कर लिया गया था एवं घटना का एक अन्य आरोपी आशीष वैश्य घटना दिनांक से ही फरार था जिसे आज दिनांक 08-09-2024 को सरई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।
इस तरह गिरफ्त मे आया आरोपी –
घटना करने के पश्चात आरोपी आशीष वैश्य मौके से फरार था। पुलिस अधीक्षक सिगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन मे एसडीओपी देवसर श्री राहुल कुमार सैय्याम के नेतृत्व मे दो टीमो का गठन किया गया। जिन्होने आरोपी के संभावित छिपने की जगहो पर लगातार दबिश दी जिसे आज दिनांक 08-09-2024 को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पंचौर मुख्य गेट के पास अभिरक्षा मे लिया गया जिसे घटना के सम्बध में पूछताछ हेतु उप पुलिस अधीक्षक के.के. पाण्डेय एसडीओ(पी) मोरवा द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी आशीष बैस को अपने अभिरक्षा में लेकर घटना के सम्बध में पूछताछ कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय विशेष न्यायाधीश बैढन के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान –
उप निरीक्षक सूरज सिंह, उप निरीक्षक विनय शुक्ला, उप निरीक्षक बालेन्द्र त्यागी, उप निरीक्षक प्रियंका सिंह बघेल, सउनि जे.पी.वर्मा, प्र.आर. नीरज सिंह, आर.लोकेंद्र सिंह, बबलू यादव, ओमप्रकाश. आर.धीरज कुमार ,आर.चालक राजेश बरडे की सराहनीय भूमिका रही।