गणेश चतुर्थी का महापर्व धूम धाम से मनाया गया
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
गणेश चतुर्थी महापर्व पर गावकुंडा गांव गणेश चतुर्थी सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे 4 दिवसीय कार्यक्रम में शनिवार को गणेश चतुर्थी महापर्व के शुभ अवसर पर पूजा पाठ के पश्चात भगवान सिद्धिविनायक , अघोरी शंकर जी ,राधा कृष्ण आदि देवतागण के भव्य झाकी का भी आयोजन हुआ जिसमे लगभग 3 हजार के संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट सोनभद्र के संस्थापक आदरणीय रवि प्रकाश चौबे जी,राकेश देव पाण्डेय जी, आरएसएस जिलाध्यक्ष राजू चौबे जी विनीत तिवारी जी,अमित मिश्रा जी,शिवद्वार धाम के अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार मिश्र जी आदि लोगो द्वारा भगवान गणेश जी को माला अर्पित कर वैदिक पूजा पाठ के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट सोनभद्र के संस्थापक जी द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि उमा महेश्वर शिवद्वार धाम में जगत जननी मां जगदम्बा एवं देवाधिदेव महादेव स्वयं विराजमान हैं जिनके पुत्र प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आयोजक गणेश चतुर्थी सेवा समिति के लोगो एवं कार्यक्रम में पधारे हुए क्षेत्रवासियो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भगवान श्री गणेश जी के कथाओं को बताते हुए लोगो से अपील किए कि हमे धार्मिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए जिससे कार्यकर्ताओं को एक बल मिलेगा और हिंदू धर्म आगे बढ़ेगा रविवार को सुबह 10 बजे से विसर्जन का कार्यक्रम बड़े ही शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया जिस कार्यक्रम में अरविंद ,बब्बू ,सूरज,विनोद ,दिलवर,गौतम, असीस,महेश समेत कई हजार भक्तगण उपस्थित रहे।