45 चर्चित कांस्टेबल हेड कांस्टेबल बने डायल 112 के ड्राइवर
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जिले के चर्चित 45 कांस्टेबल हेड कांस्टेबलों को डायल 112 का ड्राइवर नियुक्त कर दिए हैं। इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बता दें कि जिले का कार्यभार संभालने के बाद से ही पुलिस अधीक्षक श्री मीणा द्वारा पुलिस की साफ सुथरी छवि जनता के बीच दिखाई देने के लिए काफी संजीदा हैं। इसी क्रम में जिले में कारखासी करने वाले कांस्टेबल हेड कांस्टेबलों की छवि जनता के बीच खराब देखते हुए चौकी थानों पर न भेजकर सीधे पीआरवी में ड्राइवर के पद पर आसीन कर दिये हैं। अगर किसी चौकी थानों पर रहेंगे तो फिर से जुगाड़ लगाकर अबैध वसूली का ही काम करेंगे जिससे जनता के बीच में गलत संदेश जाएगा। इस कार्यवाही से पुलिस महकमें में दहशत का माहौल बना हुआ है। अभी कुछ कारखास बचे हुए हैं उन लोगों पर जल्द ही कार्यवाही होनी सुनिश्चित है।