सिगरौली -खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर की गई कार्यवाही
सिंगरौली से सुनील पांडे की रिपोर्ट
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सिंगरौली, श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक महोदया, निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री शिव कुमार वर्मा, जिला-सिंगरौली के निर्देशन एवं कलेक्टर महोदय द्वारा जारी गठित दल आदेश कमांक 3224/खनिज/रेत/अवै. उत्ख./ परि./भण्डा, सिंगरौली, दिनांक 06.09.2024 के पालन में उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री सृजन वर्मा (आई.ए.एस). जिला खनि अधिकारी श्री ए.के. राय, CSP श्री पी.एस. परस्ते एवं SDOP मोरवा श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में दिनांक 07.09.2024 को उपखण्ड सिंगरौली क्षेत्र अन्तर्गत खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी डा. विद्याकान्त तिवारी, श्री कपिल मुनि शुक्ला, थाना प्रभारी नवानगर डा. ज्ञानेन्द्र सिंह एवं खनि सर्वेयर श्री मुनेन्द्र सिंह द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु जाँच के दौरान स्थान-अमलोरी में 02 ट्रेक्टर-ट्राली को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर थाना नवानगर, परिसर में सुरक्षार्थ खडा कराया गया।
साथ ही थाना मोरवा क्षेत्र अन्तर्गत थाना प्रभारी श्री कपुर त्रिपाठी के साथ जॉच के दौरान स्थान-पंजरेह, मूढी माई मंदिर के पास 01 ट्रेक्टर-ट्राली को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर थाना मोरवा, परिसर में सुरक्षार्थ खडा कराया गया। उपरोक्तानुसार जप्तसुदा कुल 03 नग ट्रेक्टर-ट्राली के विरूद्ध खनिज नियमों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन, तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही हेतु कलेक्टर महोदय सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा। जप्त किये गये वाहनों का विवरण निम्नानुसार है।
वाहन सुरक्षार्थ खडा कराया गया
वाहन के साथ
जप्त खनिज
रेत
01 एमपी66ए474
एमपी66ए4744
ट्रेक्टर-ट्राली
श्री शिवलाल कुशवाहा निवासी नौगढ़, तह. सिंगरौली
थाना नवानगर
02 MP66ZD9930
03 ट्रैक्टर-ट्राली श्री
राविलाश कुशवाहा निवासी नौगढ़, तह. सिंगरौली
बिना नंबर का स्वराज ट्रैक्टर
ट्रेक्टर-ट्राली
अज्ञात
थाना मोरवा
उक्त कार्यवाही में सैनिक श्री बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय, श्री कृष्ण कुमार योगी एवं गजानन्द कुमार की भूमिका सराहनीस रही।