अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
पत्रकार रामनिवास गुप्ता की रिपोर्ट
गोला गोकर्णनाथ -क्षेत्र में मगरमच्छ का आतक, बकरे को तालाब से निकले मगरमच्छ ने बनाया निवाला
गोला गोकर्णनाथ तहसील के लुधौरी रेंज के बम्हनपुर में इन दिनों मगरमच्छ का आतंक बना हुआ है। दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे असलम का बकरा घर के पीछे चर रहा था। तालाब से निकले मगरमच्छ ने बकरे को अपना निवाला बना लिया। मगरमच्छ को बकरा को पकड़ते देख घरवाले बकरा को बचाने दौड़ पड़े लेकिन मगरमच्छ उसे तालाब में लेकर चला गया। घरवाले भी बकरे को बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े। लेकिन तब तक बकरा मर चुका था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी , वन दरोगा राजेंद्र वर्मा ने तुरंत अपनी टीम के साथ मौके का जायजा लिया और छोटे बच्चे व जानवरो को तालाब से दूरी रखने और पानी कम होने पर मगरमच्छ को पकड़ने को कहा । बताते चले की आए दिन मगरमच्छ जानवरो को अपना शिकार बना लेता है कुछ दिन पहले तालाब किनारे बने घर सत्तार , फारूक ,आयशा , युसूफ , की बकरी , गाय व दर्जनों मुर्गीयों समेत कुत्तो को निवाला बना चुका है