सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.पूनरासर मेले के यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा विशेष बसे संचालित की जायेगी
पूनरासर में भरने वाले पूनरासर बालाजी के मेले के यात्रियों की सुविधा के लिये राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा दिनांक 09.09.24 से 10.09.24 तक विशेष बसें संचालित की जायेगी. इस हेतु निम्नानुसार निर्देश जारी किये जाते हैं मेलाप्रभारी मदन सिंह राजपुरोहित यातायात निरीक्षक मेलाग्राउण्ड प्रभारी मो.न. 6377746206 पूनरासर मेला ग्राउण्ड प्रभारी, लक्ष्मीनारायण किराडू सहायक प्रशासनिक अधिकारी मो. न. 7300082870 ग्राउण्ड मेला ग्राउण्ड प्रभारी रहेगें। मेले हेतु बस संचालन के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें करेंगें। मेले हेतु अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था प्रबंधक (संचालन) व प्रबंधक (यातायात) द्वारा की जायेगी। वाहनों के ऑफ रोड होने से वाहनों की कमी के मध्यनजर वाहनों की उपलब्धता के लिये प्रबंधक (यातायात) एवं प्रबंधक (संचालन) पारस्परिक विचार विमर्श कर कम आय वाले शिड्यूल निरस्त कर मेले हेतु वाहनों की व्यवस्था करेगें। अतिरिक्त उपलब्ध करायी गयी वाहनों के अलावा मेले में यात्रीभार के मध्यनजर आवश्यकतानुसार नियमित शिड्यूल पर जाने व आने वाली सेवाओं को भी पूनरासर के लिये अतिरिक्त परिचक पर संचालित करने की व्यवस्था की जायेगी। प्रबंधक (संचालन) व प्रबंधक (यातायात) उक्त व्यवस्था करेंगें। अतिरिक्त वाहनों तथा परिचक हेतु चालक व परिचालक की व्यवस्था समयपालक (चालक / परिचालक) करेंगें। बीकानेर से बसों का संचालन ग्राउण्ड से किया जायेगा एवं पूनरासर से बसों का संचालन मेला कमेटी पूनरासर प्रशासन द्वारा सुझाये गये स्थान से होगा। मेले के लिये निर्धारित किराया 60/-रू0 प्रति यात्री होगा परन्तु महिलाओं से रियायती किराया 35/-रू0 प्रति यात्री बच्चों का किराया 35/-रू0 प्रति यात्री वसूल किया जायेगा। निर्धारित किराये अनुसार बुकिंग एंव परिचालकों के लिये ईटीआईएम मशीन भरनें और मेले के परिचकों की पृथ्क से डीवीआर के लिये राजस्व प्रभारी व्यवस्था करेंगें। ईटीआईएम क्लर्क राजस्व प्रभारी के निर्देशानुसार उक्त कार्य करेगें। बुकिंग कर्मचारियों एवं परिचालकों को ईटीआईएन के साथ निर्धारित किरायें की यात्री बुकें जारी की जायेगी, ताकि आपातकालीन परिस्थिति
में कार्य में व्यवधान उत्पन्न ना हो।
2.अगर आप शनिवार व रविवार को जयपुर रोड जाने का प्लान कर रहे हो तो पढ़े ये खबर
पूनरासर हनुमान मंदिर में भरने वाले मेले के दौरान पदयात्रियों और दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदला किया गया है। टीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 7 से 8 सित. तक पूनरासर जाने वाले वाहन हल्दीराम प्याऊ से नापासर-गुसांईसर-सेरूणा होते पूनरासर जा सकेंगे। वहीं, नौरंगदेसर कच्चे मार्ग पर सेवा संघ वाले वाहन हल्दीराम प्याऊ से जयपुर बाईपास होते श्रीगंगानगर रोड-पेमासर फांटा होकर बंबलू-नौरंगदेसर जा सकेंगे। जयपुर रोड नौरंगदेसर तक सेवा वाले वाहन हल्दीराम प्याऊ से जयपुर बाईपास होकर नौरंगदेसर तक शाम पांच बजे तक जयपुर बाइपास रोड पर प्रवेश कर सकेंगे। सभी सेवा समिति दलों को हाइवे से 50 फीट दूरी पर टेंट लगाने होंगे, ताकि पदयात्रियों को परेशानी न हो और जाम की स्थित न बने।
3.सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में काम करने वाली
महिलाओं के लिए हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
राजस्थान में सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में काम करने वाली वर्किंग वुमन के लिए हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने एक मामले में फैसला सुनाते हुए कहा- कोई भी वर्किंग वुमन (कामकाजी महिला) 180 दिन के मातृत्व अवकाश (मैटरनिटी लीव) की हकदार है। किसी भी नियम और रेगुलेशन से उसका यह अधिकार नहीं छीना जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो यह महिला के संवैधानिक अधिकारों का हनन माना जाएगा। जस्टिस अनूप ढंढ की अदालत ने यह आदेश रोडवेज में कार्यरत महिला परिचालक (कंडक्टर) मीनाक्षी चौधरी की याचिका पर फैसला सुनाते हुए दिया।
याचिका में कहा गया था कि राजस्थान रोडवेज ने उसका केवल 90 दिन का मातृत्व अवकाश ही स्वीकृत किया था। जबकि केंद्र और राज्य सरकार के अन्य विभागों में महिला कर्मचारी को 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलता है। इस पर सुनवाई के दौरान रोडवेज प्रबंधन की ओर से कहा गया कि रोडवेज एक स्वायत्तशासी संस्था है। हम पर राजस्थान सर्विस रूल्स 1951 लागू नहीं होते हैं। हमारे 1965 के रेगुलेशन के अनुसार हम अधिकतम 90 दिन का मातृत्व अवकाश ही स्वीकृत कर सकते हैं। ऐसे में महिला कर्मचारी की याचिका को खारिज किया जाए।
4.राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव होंगे या नहीं, शिक्षा मंत्री के इस बयान को समझें
प्रदेश में छात्र संघ चुनावों को लेकर एक बार फिर संशय बढ़ गया है कि चुनाव होंगे या नहीं। उच्च शिक्षा मंत्री के बयान से लगता है कि प्रदेश छात्रसंघ चुनाव पर संकट मंडर रहा है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग की ओर से भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाएगा। इसके बाद छात्र संघ चुनाव का इंतजार कर रहे छात्रों का विरोध बढ़ गया है। मीडिया ने जब छात्रसंघ चुनाव को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम बैरवा से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि राजस्थान में शिक्षा के स्तर में सुधार करने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना मेरी प्राथमिकता है। बैरवा ने प्रदेश में होने वाले छात्र संघ चुनावों को लेकर कहा- फिलहाल मैं स्टाफ की कमी को दूर करने में जुटा हुआ हूं। छात्र संघ चुनाव को लेकर मैंने कोई फैसला नहीं किया है। इस पर सरकार के स्तर पर ही अंतिम फैसला होगा। वहीं इससे पहले भी बैरवा छात्र संघ चुनाव को लेकर पूर्व सरकार का हवाला दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि छात्र संघ चुनाव को ना तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने करवाए थे, न ही हमारी सरकार ने इस पर रोक लगाई है। इसलिए इस मुद्दे पर मैं कोई फैसला नहीं करूंगा। इधर उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार राजस्थान में इस साल सरकार छात्र संघ चुनाव कराने के मूड में नहीं है। ऐसे में सरकार चुनाव पर रोक को लेकर किस तरह का नोटिफिकेशन भी जारी नहीं करेगी। क्योंकि पुरानी सरकार छात्र संघ चुनाव को स्थगित करने का आदेश जारी कर चुकी थी। ऐसे में इस साल उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी होने के बावजूद अब तक चुनाव को लेकर किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने वार्षिक कैलंडर में जुलाई से 2 सितंबर के बीच छात्रसंघ चुनाव के आयोजन के साथ ही छात्रसंघ पदाधिकारी के कार्यालय उद्घाटन का समय दिया गया था। लेकिन, सरकार ने अब तक चुनाव प्रक्रिया को लेकर किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। जबकि चुनाव से 21 दिन पहले सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। अब 2 सितंबर का वक्त भी बीत गया है। ऐसे में अब चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया का संपन्न होने की न के बराबर सम्भावना है।