गौरक्षक दल व बजरंग दल ने पकड़ पशुओं भरा कैण्टर
मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
जलेसर। कोतवाली क्षेत्र के सिकन्द्रराऊ रोड़ स्थित गांव सराय राजनगर पर किसान गौरक्षक दल व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिकन्द्रराऊ जा रहे पशुओं से भरे कैण्टर को पकड़ लिया। कैण्टर की सूचना कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुॅची कोतवाली पुलिस कैण्टर व कैण्टर चालक को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसर किसान गौरक्षक दल के अजय राठौर व बजरंग दल के दलवीर सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी पशुओं से भरी मैक्स को हमारे द्वारा पकड़ गया था और शुक्रवार को अलीगढ़ स्थित ऐलान फैक्ट्री में ले जाये जा रहे पशुओं से भरी कैण्टर को पकड़ गया है। जिसमें करीब 70 से 80 पशुओं के हाथ-पैर वांधकर कैण्टर में ठूसा गया था जिसके कारण कई पशुओं को दम घुटने से मौत हो गई है। उन्होने कहा कि पशुओं के साथ हो रही क्रुरता बढ़ती जा रही है जब तक पशुओं के कट्टी खानो को बंद नहीं कराया जायेगा जब तक ऐसे ही क्रुरता होती रहेगी। उन्होने प्रदेश की योगी सरकार से बूचढ़खानो को बंद कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर किसान गौरक्षक डाल मंडल अध्यक्ष अजय राठौर, कुशल गोयल, लकी मल्होत्रा, टीटू पंडित, कन्हैया गुप्ता, केशव ठाकुर, सत्येंद्र कुमार, विकेश कुमार, आकाश चैधरी, आकाश गुप्ता, सौरभ यादव, आदित्य ठाकुर, लालू कुमार, आदित्य कुमार सिंह, प्रांशु ठाकुर, लक्ष्मी नारायण लोधी, आदि लोग मौजूद थे।