आईजी ने डीएम तथा एसपी के साथ भ्रमण कर दाऊजी मेला की तैयारियों का लिया जायजा
मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
हाथरस शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ परिक्षेत्र शलभ माथुर, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल एवं जिलाधिकारी आशीष कुमार द्वारा संयुक्त रुप से मशहूर विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के भव्य आयोजन के दृष्टिगत मेला परिसर में पार्किंग स्थल, दंगल स्थल, प्रशासनिक शिविर, विभिन्न समुदायों,
राजनीतिक दलों के लगने वाले शिविर, विभिन्न प्रकार की लगने वाली दुकानों, झूलों, मेला परिसर में आने-जाने वाले मार्गों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस ,मुख्य अग्निशमन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर ,उपजिलाधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, प्रभारी यातायात व प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे