बिजली के चपेट में आने से एक गाय की मौत
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार के दिन दोपहर में वैनी गांव निवासी बबुनदर यादव अपनी गाय लेकर सिवान में चराने के लिए जा रहे थे तभी वैनी पंचायत भवन के पास ट्रांसफार्मर से लटका तार गाय के पैर में फंस
गया जिससे गाय को बिजली का करंट लगने से मौके पर मौत हो गई जिसे देख बगल में पशु पालक सोर मचाने लगे शोरगुल सुनकर कुछ ग्रामीण दौड़कर मौके पर आए और ग्राम प्रधान को दिये सूचना दी जिसे गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान ने बिजली विभाग को फोन करके बिजली कटवा दिए।जिसका सूचना रायपुर थाना पर तहरीर दे दी गई है और पशु अस्पताल के डॉक्टर को सुचना दे दी गई है।