रिपोर्टर राहुल वर्मा की रिपोर्ट झांसी उत्तर प्रदेश
• स्कूलों/कॉलेजो के पास इंफोर्समेंट में लाएं तेजी, बिना लाइसेंस/हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े जाने किया जाएगा चालान।
झांसी : विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के साथ आम जनमानस की सुरक्षा जिला प्रशासन की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसकी जिम्मेदारी शिक्षण संस्थानों एवं अभिभावकों की भी होगी, अतः यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूली वाहनों से संबंधित निर्दिष्ट मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल की ड्रेस में 18 वर्ष से कम आयु एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के छात्र- छात्राओं द्वारा वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर चालान एंव वाहन सीज करने की कार्रवाही की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि समस्त स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए इंफोर्समेन्ट की कार्यवाही में तेजी लाएं।