भाजपा के शासन कालमें जनप्रतिनिधि नही सुरक्षित महिला सरपंच के साथ खुलेआम गुंडा गर्दी ,
कोलगाव की महिला सरपंच और उप सरपंच के साथ गांव के ही व्यक्ति ने की मार पीट
सरपंच और उप सरपंच ने की पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
आठनेर थाना क्षेत्र के मुसाखेडी के सरपंच के साथ दो दिन पहले हुई मारपीट जिसकी आठनेर थाने में हुई रिपोर्ट दर्ज आज बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के कोलगाव की महिला सरपंच के गांव के ही कुछ असभ्य और आवारा किस्म के व्यक्ति द्वारा महिला सरपंच के मारपीट की गई है जिसकी बैतूल बाजार थाने में महिला सरपंच और उसके साथ उप सरपंच ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराई
मामला बैतूल जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के कोलगाव की महिला सरपंच सरिता वाडिवा पति नंनसू वाडिवा उम्र 32 साल नि. मुचगोहान मो न.6267902959 ने हमराह पति ननंसू वाडिवा के थाना आकर रिर्पोट किया कि मैं ग्राम पंचायत कोलगांव की सरपंच हूँ। आज दिनांक 05/09/2024 के सुबह करीब 09.30 बजे मैं अपने घर से पति के साथ कोलगांव के लिये निकली एंव करीब 10.00 बजे ग्राम कोलगांव स्थित गोंडीढाना मे रघु के घर के सामने पहुंची तो वहाँ उपसरपंच कार्य करवा रहे थे वहाँ जैसे ही मै व मेरे पति वहाँ पहुंचे तो वहाँपाईप लाई सुधार का का प्रयोग रहे थे कि दिलीप वारपेटे पेय जल पर अलकेश विझाडे, धन्नू एव दो अन्य लोग उपसरपंच एवं मनरेगा के मजदूरो के साथ अपशब्दों कर रहे थे वे लोग मुझे व उपसरपंच को अपशब्दो का प्रयोग करते हुए बोलने लगे कि इतने साल में गांव में क्या काम किया और मेरे द्वारा बताने पर कि शासन द्वारा आदेश होने पर ही हम कार्य करते है। तो वे मुझे व मेरे पति को भी माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगे जो मुझे सुनने में बुरी लगी मेरे मना करने पर वही रखी लकड़ी से अकलेश विझाडे ने मेरे दाहिने हाथ पर मारा जिससे मुझे दाहिने हाथ पर अंदरूनी चोट आई है। गुंता धाकड़ और संगीता पाटनकर ने घटना देखी है व बीच बचाव किया है। बाद में वे लोग जाते जाते कह यदि रिर्पोट की तो जान से खतम कर देंगे। महिला सरपंच और उप सरपंच ने थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है