• शिक्षक होता है समाज का निर्माता, प्रलय और सृजन शिक्षक की गोद मे पलते है – मनीष श्रीवास्तव
संवाददाता पंकज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट बहराइच उत्तर प्रदेश
बहराइच : कैसरगंज बहराइच में स्थित कंचन कान्वेंट स्कूल में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक मनीष श्रीवास्तव ने बच्चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक समाज का निर्माता होता है प्रलय और सृजन उसकी गोद में पलते हैं, शिक्षक चाहे तो समाज को एक नई दिशा दे सकता है और वह समाज को आगे बढ़ाने मे भी अपनी भूमिका निभाता है , शिक्षक का सम्मान हमारी भारतीय संस्कृति में पुरातन समय से ही होता आया है और उसे एक महान दर्जा दिया गया है, शिक्षक पूरे समाज को दिशा देने का कार्य करता है और समाज को आगे ले जाने का भी कार्य शिक्षक ही करता है, शिक्षक से ही समाज का नैतिक विकास संभव है, शिक्षक अगर चाहे तो देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य भी करता है।
उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा यह सम्मान सिर्फ शिक्षक का नहीं पूरे समाज का है, इस अवसर पर विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर अगम स्वरूप श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हमारे गुरुजनों का हमेशा सम्मान करना चाहिए, गुरु भले ही निर्बल है लेकिन वह अपने छात्रों को ज्ञानवान और चरित्रवान बनने का कार्य करता है,विद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती संगीता श्रीवास्तव ने भी शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हमें हमारे कर्तव्यों का हमेशा पालन करना चाहिए और जो भी कार्य हमें दिए जाएं उसका तत्परता से अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए,इसी से छात्रों का और विद्यालय प्रबंधतंत्र का मनोबल बढ़ता है, इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।