• नाबालिक लड़की से एसिड डालने की धमकी देकर लिया नम्बर अब अश्लील बीडियो फ़ोटो भेज कर रहा ब्लैक मेल।
अयोध्या : अयोध्या पूराकलंदर थाने नाबालिक लड़की से एसिड डालने की धमकी देकर लिया नम्बर अब अश्लील वीडियो फोटो भेज कर रहा बलैक मेल पिता और रिस्तेदारो को भी भेज रहा मैसेज कर रहा फोन लड़की से शादी कराओ नहीं तो कर दूंगा बुरा हाल किशोरी के पिता को भेजा मैसेज किया फोन लड़की से हो गया है मुझे प्यार बात करावो शादी कराओ नहीं तो कर दूंगा वायरल कर दूंगा बर्बादपीड़ित परिवार बहुत डरा सहमा पूराकलंदर थाने से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत देकर लगाई न्याय की गुहार शादी न करने पर किशोरी का ब्लात्कार करने और मारने की धमकी आरोप युवक बेखौफ बराबर सबको फोन कर रहा धमका पूराकलंदर थाना क्षेत्र का मामला।