रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
जिला बैतूल
स्थान मुसाखेड़ी बैतूल
सरपंच पर चप्पल से हमला, कार्यालय में हंगामा: प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग*
*बैतूल* ग्राम पंचायत मूसाखेड़ी में 2 सितंबर 2024 को सरपंच परेश सलामे के साथ हुई गंभीर घटना ने पूरे पंचायत क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि नल-जल योजना पर चर्चा के दौरान भगवंत कचाहे नामक युवक ने पंचायत कार्यालय में घुसकर सरपंच पर चप्पल से हमला किया। इसके बाद उसने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सरपंच को धमकियां दी गई।
घटना के वक्त कार्यालय में मौजूद अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रण में किया। सरपंच परेश सलामे ने इस घटना को लेकर थाना प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आठनेर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल, एसपी बैतूल, और कलेक्टर बैतूल को प्रतिलिपि भेजकर शिकायत दर्ज कराई है।
सरपंच ने अपनी शिकायत में बताया कि इस हमले से उनकी जान को खतरा है और पंचायत कर्मचारियों में भी भय का माहौल व्याप्त हो गया है। सरपंच संघ ने भगवंत कचाहे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं सरकारी कार्यों में बाधा डालती हैं और पंचायत के वातावरण को दूषित करती हैं।
प्रशासन से इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई की अपील की गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।