मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी ने विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के दृष्टिगत मेला परिसर का भ्रमण कर लिया तैयारियों का जायजा
हाथरस पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल एवं जिलाधिकारी आशीष कुमार द्वारा संयुक्त रुप से मशहूर विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के भव्य आयोजन के दृष्टिगत मेला परिसर में पार्किंग स्थल, दंगल स्थल, प्रशासनिक शिविर, विभिन्न समुदायों, राजनीतिक दलों के लगने वाले शिविर, विभिन्न प्रकार की लगने वाली दुकानों, झूलों, मेला परिसर में आने-जाने वाले मार्गों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर विजय कुमार , प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार व प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया
सभी पुलिसकर्मी मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों के साथ सभ्य व शालीन व्यवहार करेंगे, किसी के भी साथ दुर्व्यवहार कदापि न किया जाये। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी अधिकारी, कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँचकर अपने अधीनस्थ कर्मियों से समन्वय स्थापित कर लेंगे तथा ड्यूटी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेगे। सभी अधिकारी, कर्मचारी अच्छे ‘टर्न आउट’ के साथ उत्साहपूवर्क, सेवाभाव से सतर्कतापूर्वक ड्यूटी संपादित करेंगे तथा भीड़ नियंत्रण के लिये सीटी का प्रयोग अवश्य करेंगे। सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी अपने-अपने थाने में तैनात कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विधिवत ‘ब्रीफ’ कर दें ताकि उन्हें अपने कर्तव्यों के बारे में कोई भ्रम में न रहे। मेला में आने वाले आमजन से उनके वाहन निर्धारित ‘पार्किंग’ स्थलों पर ही पार्क करने हेतु प्रेरित करेंगे पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान किए जाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ – साथ ट्रेफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।
मेला परिसर में ड्यूटी पर नियुक्त कर्मियों से यथाशीघ्र सम्पर्क किया जा सके, इसके लिए पुलिस की रेडियो शाखा के माध्यम से रेडियो संचार विकसित किया गया है। महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को हैण्ड हेल्ड सेट के साथ रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विभिन्न स्थानों पर रूफ टॉप ड्यूटी लगाई जाएंगी इसके अतिरिक्त फायर सर्विस की गाड़ियां मंदिर परिसर के आस-पास रहने के साथ साथ फायर इंस्टीग्यूसन के साथ सचल दस्ता भी मंदिर परिसर के आसपास मौजूद रहेगा । मेला में आने वाले लोगो को कोई असुविधा न हो इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके अतिरिक्त पीए सिस्टम के साथ भी लगतार एक सचल दस्ता आमजन की सुविधा के लिए मौजूद रहेगा । मंदिर परिसर के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल दिया जा रहा है। जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके। सम्पूर्ण व्यवस्था की निगरानी में सादे वस्त्रों में भी पुलिस बल लगाया गया है, जो सतर्क रहकर निगरानी रखेंगे।
आमजन की सुविधा हेतु मन्दिर के आसपास के क्षेत्र तथा मन्दिर के मार्ग में साइन बोर्ड व पार्किंग बोर्ड लगाए गए हैं। साथ ही साथ इस विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के भव्य आयोजन को सकुशल संपन्न के लिए सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से निगरानी की जायेगी साथ ही मेला परिसर में स्थाई मेला थाना बनाया गया है जहां पर्याप्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मेला परिसर में जनपद के पुलिस बल के अतिरिक्त जनपद के बाहर से प्राप्त होने वाले पुलिस बल व पीएसी कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी ।