• बर्दवान नगर पालिका द्वारा हल्ला गाड़ी का उद्धघाटन।
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान नगर पालिका द्वारा बुधवार को हल्ला गाड़ी का उद्घाटन किया गया। यह हल्ला गाड़ी नगर पालिका के सड़कों, रास्तों पर ठेला और फुटपाथ पर दुकान लगाकर बेचने वालों के धर पकड़ हेतु तैयार किया गया है। मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन परेश चंद्र सरकार तथा बर्दवान दक्षिण के तृणमूल विधायक खोकन दास आदि अधिकारी और पार्षद मौजूद थे। यह हल्ला गाड़ी नगर पालिका के कुल 35 वार्डो से घूमेंगी। वाहन पर नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहेंगे।