शिक्षक दिवस पर पेंड्रा के अक्षय नामदेव को मिलेगा एकलव्य सम्मान
मध्य प्रदेश के इटारसी में विपिन जोशी स्मारक समिति द्वारा आयोजित 40 वें राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में मिलेगा सम्मान
समाज में उल्लेखनीय उपलब्धि एवं योगदान के लिए देश भर के 40 शिक्षक होंगे सम्मानित
विपिन जोशी स्मारक समिति वर्ष 1985 से लगातार कर रही है देश के श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। शिक्षक दिवस पर मध्य प्रदेश के इटारसी में विपिन जोशी स्मारक समिति इटारसी द्वारा आयोजित 40 वें राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में पेंड्रा के साहित्यकार एवं व्याख्याता अक्षय नामदेव को एकलव्य सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान उन्हें उनकी ईमानदार शिक्षकीय सेवा के अलावा साहित्य सेवा एवं नदियों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए प्रदान किया जा रहा है। अक्षय नामदेव वर्तमान में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में हिंदी के व्याख्याता के रूप में पदस्थ हैं।श्री नामदेव को यह एकलव्य सम्मान मध्य प्रदेश के इटारसी स्थित द पार्क क्लब एण्ड रिसोर्ट में सायं 5 बजे से 10 बजे के बीच 5 सितम्बर को आयोजित समारोह में दिया जा रहा है जिसमें देश भर के शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए थे जिनमें अन्तिम रूप से चयनित 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मानित किया जायेगा।समारोह के संबंध में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष रमेश के.साहू एडव्हाकेट ने सम्मानित होने वाले शिक्षक-शिक्षिकों की सूची जारी की जिसमें एकलव्य सम्मान के लिए अक्षय नामदेव पेंड्रा का भी नाम शामिल है।
उल्लेखनीय है कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला में हिंदी केव्याख्याता के रूप में पदस्थ बीते 30 वर्षों से आदिवासी अंचल गौरेला पेंड्रा मरवाही में शिक्षककी सेवा प्रदान कर रहे हैं इसके साथ ही साहित्य एवं लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं तथा विशेष रूप से नदियों के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं खासकर पेंड्रा में स्थित अरपा उद्गम के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति पेंड्रा के संयोजक के रूप में लगातार सक्रिय हैं। सामाजिक क्षेत्र में अपने योगदान के लिए उन्हें 2 वर्ष पूर्व बिलासपुर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था बिलासा कला मंच द्वारा बिलासा सेवा सम्मान एवं अरपा सेवा सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।