Advertisement

सम्भल : राज्य स्तरीय आई०सी०टी० प्रतियोगिता में राखी अग्रवाल हुई चयनित।

www.satyarath.com

रिपोर्टर मुकेश कुमार की रिपोर्ट 

चंदौसी, उत्तर प्रदेश 

जिला – सम्भल

• राज्य स्तरीय आई०सी०टी० प्रतियोगिता में राखी अग्रवाल हुई चयनित।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

चंदौसी : राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता जिसका आयोजन दिनांक 10 जुलाई 2024 को एसीईआरटी यूपी के सभागार में किया गया था, जिसमें चयनित प्रतिभागियों द्वारा कक्षा- शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने हेतु आईसीटी एवं नवीन तकनीक विधाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रतियोगिता में उतर प्रदेश के सभी जनपद स्तर पर चयनित अभ्यर्थियों का राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उ० प्र० लखनऊ में निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण के आधार पर मूल्यांकन किया गया। इसके अंतर्गत प्रदेश स्तर पर कुल 75 जिलों में 52 जिलों में जनपद सम्भल से राखी अग्रवाल स०अ० कंपोजिट विद्यालय जनेटा ब्लाॅक बनियाखेड़ा जनपद सम्भल ने भी स्थान प्राप्त कर जनपद सम्भल का गौरव बढ़ाया है।

www.satyarath.com

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक जनपद पर एक पुरुष एक महिला का चयन होकर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उ० प्र०, लखनऊ में प्रस्तुतीकरण हेतु भेजा जाता है परंतु जनपद सम्भल से किसी पुरुष का राज्य स्तर के लिए चयन ही नहीं हुआ। महिला वर्ग से केवल राखी अग्रवाल को ही उनके प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण के कारण यह सम्मान प्राप्त हुआ है। प्रस्तुतीकरण के समय निर्णायक मंडल के द्वारा सभी के समक्ष उनके कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की गई थी। राखी अग्रवाल को यह राज्य शिक्षक आईसीटी पुरस्कार लगातार दूसरी बार प्राप्त हुआ है। यह जनपद सम्भल के लिए गर्व की बात है। बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी का सम्मान प्राप्त करना स्वयं में सुखद अनुभूति है। राखी अग्रवाल को इस सम्मान प्राप्त करने पर प्रदेश भर से अनेकों शिक्षकों ने बधाइयां दी एवं वह इस परिणाम से बेहद खुश हैं। उन्हें स्वयं पर गर्व है। इसके लिए राखी अग्रवाल डाइट स्तर, जनपद स्तर एवं अपने सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हैं जिन्होंने उनको इस विशेष उपलब्धि हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!