,,आज हिंडौन सिटी मे घनघोर वर्षा,, आज हिंडौन सिटी मे घनघोर वर्षा के कारण वर्धमान नगर मे चारो ओर पानी ही पानी भर गया पहिले ही वर्षा से यहाँ के रोड पर गड्डे बने हुऐ थे आज वो गड्डे पानी से भर गये, वर्धमान नगर वासियो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है यहाँ की नगर परिषद की घोर उपेक्षा का शिकार वर्धमान नगर वासियो का जीवन नारकीय हो गया है