Advertisement

मृतक के परिजनों से मिले प्रभारी मंत्री 8 लाख पच्चीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि पर दिया स्वीकृति प्रमाण पत्र

मृतक के परिजनों से मिले प्रभारी मंत्री

सिंगरौली से सुनील पांडे की रिपोर्ट

इस दुखद घड़ी में आदिवासी परिवार के साथ खड़ी है सरकार – श्रीमति संपतिया उईके प्रभारी मंत्री सिंगरौली

8 लाख पच्चीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि पर दिया स्वीकृति प्रमाण पत्र

सिंगरौली माननीय श्रीमति संपतिया उईके मंत्री मध्य प्रदेश प्रशासन लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग एवं प्रभारी मंत्री जिला सिंगरौली के द्वारा गन्नाई ग्राम में मृतक इंद्रपाल अगरिया के घर पहुंच कर मृतक के परिजनों से किए मुलाकात एवं परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा की इस दुखद घड़ी में आदिवासी परिवार के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है । माननीय मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव जी ने मुझे भेजा है ।

विदित हो की विगत दिवस ग्राम गन्नाई , तहसील सराई के निवासी इंद्रपाल अगरिया , पिता रामदयाल अगरिया की दुखद दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसके जानकारी प्राप्त होते ही जिले के पलक मंत्री मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया। वहीं मृतक की पत्नी को 8 लाख 25 हज़ार अनुदान स्वीकृति राशि का प्रमाण पत्र एवं पचास हजार नगद तथा पचास हजार का चेक सौप। प्रभारी मंत्री ने मृतक के पत्नी को गले लगा कर ठठस बधाया साथ ही मृतक के बच्चे एवं बच्ची को भी अपना इस्नेह देते हुए आगे की पढ़ाई करने के लिए प्ररित किया। वहीं मृतक के पिता एवं माता को भी सांत्वना दिया और कहा की इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ है।

साथ ही उपस्थित जनों के द्वारा दो मिनिट का मौन रख कर मृतक की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की । इस अवसर पर देवसर विधान सभा के विधायक राजेंद्र मेश्राम , कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरान गुप्ता, जनपद अध्यक्ष देवर प्रणव पाठक , उपर कलेक्टर पी के सेनगुप्ता , एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं आम जन मानस उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!