• भारतीय किसान संघ ने अपनी प्रमुख भागों को लेकर के तहसीलदार को दिया ज्ञापन।
• 16 सितंबर को जिले में धरना प्रदर्शन भी किसान संघ के माध्यम से किया जाएगा।
सुसनेर l भारतीय किसान संघ ने किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया रामनारायण तेजरा जिला अध्यक्ष बने सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष गोपाल जिला सह मंत्री भुवानी सिंह जिला सह मंत्री रामनारायण गुर्जर जिला मंत्री तहसील कार्यकारिणी के तहसील अध्यक्ष प्रेम सिंह परमार तहसील मंत्री अशोक पाटीदार तहसील सह मंत्री महेश पंचोली तहसील उपाध्यक्ष बहादुर सिंह,अनिल उपाध्यक्ष जैविक प्रमुख महावीर विश्वकर्मा युवा संयोजक तूफान सिंह देव सिंह सैंकड़ों किसान बंधु उपस्थित थे।
किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर सरकार समर्थन मूल्य से नीचे सोयाबीन बिक रही है जिससे किसानों में भारी आक्रोश है किसानों का कहना है कि हम अपनी रात दिन की मेहनत से कमाई सोयाबीन कि फसल को हम 6000 से कम नहीं बेचेंगे इसलिए सरकार को जगाने के एवं 16 सितंबर को जिला मुख्यालय पर ज्ञापन व धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को जगाना है व सोयाबीन का भाव 6000 लेना है किसान संघ अपनी प्रमुख मांगों को लेकर के कलेक्टर कलेक्टर को विज्ञापन देगा जिसमें सभी ग्राम पंचायत से किसान सम्मिलित होंगे।