सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
बच्चों को बांटा जाने वाला पोषण आहार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। ऐसे में क्षेत्र के गांव बिग्गा में बड़ा बास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बने बरसात के कुंड में सरकारी पोषाहार के राशन के कट्टे मिले है। कट्टों पर लगी मुहर से स्कूल के सरकारी राशन होने की बात सामने आ रही है। मामला सामने आने पर हंगामा मच गया और सरपंच जसवीर सारण मौके पर पहुंच गए है। सारण ने उपखंड अधिकारी को सूचना दी है। कृष्ण तावनियाँ से मिली जानकारी व मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पहुँच गए।ट्यूबवैल खराब होने पर स्कूल के निकट बनी एक पशुओं की खेली में पानी भरने के लिए युवा कुंड में से पानी लेने आए। कुंड का ढक्कन खोला तो कुंड पानी से भरा हुआ है और पानी बदबू मार रहा था। युवाओं ने देखा अंदर राशन के कट्टे पड़े है। कृष्ण तावनियाँ ने बताया कि गेहूं के कट्टे पोषाहार के निकले है। युवाओं ने छह कट्टे निकाले और कुंड में ओर भी कट्टे होने की संभावना है सरपंच सहित युवाओं ने रोष जताते हुए शिक्षा रोष जताते हुए शिक्षा विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
L