मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
जहीर अख्तर कुरैशी बने सीरत उल नवी कमेटी के अध्यक्ष
हाथरस सिकंदराराऊ जीटी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस पर सीरत उल नवी कमेटी की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जुलूस ए मोहम्मदी का पहली बार जहीर अख्तर कुरैशी को सीरत उल नवी कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। नये अध्यक्ष जहीर अख्तर का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया मुजम्मिल कुरैशी ने बताया कि एक साल के नियम के अनुसार सीरत उल नवी कमेटी के अध्यक्ष खालिद कुरैशी ने अपने पद से इस्तीफा दिया। इस दौरान सीरत उल नवी कमेटी के पदाधिकारी मुजम्मिल कुरैशी ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर में 20 सितंबर शुक्रवार को दोपहर के समय जामा मस्जिद से भारी मात्रा में मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा
सीरत उल नवी शहर सदर जहीर अख्तर कुरैशी ने सभी पदाधिकारी व सदस्यों का शुक्रिया अदा किया। वहीं उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है। नगर में मोहम्मदी जुलूस को शान शौकत के साथ निकाला जाएगा।
इस मौके पर बैठक में प्रमुख रूप से नावेद अहमद खान, जाहिद कुरैशी, मेराज कुरैशी, बशीर कुरैशी, जफर अली फारुकी, मेहरबान कुरैशी, टीटू खान, नूरी कुरैशी, सलीम वारसी, विशाल कुरैशी, आसिफ सिद्दीकी, बिलाल कुरेशी, शादाब कुरेशी, रहीद कुरैशी, तस्लीम वारसी आदि लोग मौजूद रहे।