सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* भाजपा सदस्यता अभियान शुरू, पहली सदस्यता मोदी ने ली, कहा- पहले कार्यकर्ता रेल में रहते थे या जेल में; सत्ताधारियों के जुल्म सहकर यहां तक पहुंचे
*2* ‘आंतरिक लोकतंत्र न अपनाने के नतीजे देख रहे कई सियासी दल’, BJP के सदस्यता अभियान शुरू होने पर बोले PM मोदी
*3* जेपी नड्डा बोले-“आपका जोश का देखकर, भारत की जनता का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति प्यार और भाजपा के प्रति आस्था को देखकर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस बार का सदस्यता अभियान भी 10 करोड़ का आंकड़ा पार करेगा, हम सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री देश के प्रधानसेवक होने के नाते 140 करोड़ देशवासियों का नेतृत्व करने के लिए प्रशासन की बारीकियों में दिन-रात व्यस्त रहते हैं
*4* केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, “हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी तो है ही, साथ ही सभी राजनीतिक दलों में एक प्रकार से अनूठी पार्टी है। आज भारत के 1,500 से अधिक राजनीतिक दलों में कोई भी दल लोकतांत्रिक तरीके से विश्वास और खुलेपन के साथ हर 6 साल के बाद अपने सदस्यता अभियान को नहीं करता है। ऐसा केवल और केवल भाजपा ही करती है।
*5* पीएम मोदी आज ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर रवाना होंगे; वैश्विक मुद्दों पर मंथन होगा
*6* राहुल ने बुलडोजर कार्रवाई पर SC की टिप्पणी को सराहा, कहा- भाजपा बुलडोजर नीति पर बेनकाब हुई, देश संविधान से चलेगा, सत्ता के चाबुक से नहीं
*7* पश्चिम बंगाल विधानसभा का स्पेशल सत्र, पहला दिन, BJP की मृतक ट्रेनी डॉक्टर को सदन में श्रद्धांजलि; ममता सरकार आज पेश करेगी एंटी रेप बिल
*8* कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार, भ्रष्टाचार मामले में ऐक्शन
*9* सरकार ने 23वें विधि आयोग का गठन किया, सर्वोच्च न्यायलय के सेवारत न्यायाधीश होंगे अध्यक्ष
*10* आंध्र प्रदेश में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें’, चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र से किया आग्रह
*11* राजस्थान: बाड़मेर में वायुसेना का विमान क्रैश, ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा, मिग-29 फाइटर प्लेन मनानियों की ढाणी के पास क्रैश हो गया। हादसे में पायलट ने सुझबूझ का परिचय देते हुए प्लेन को आबादी क्षेत्र से दूर रेत के टीलों की तरफ ले गया। हादसे के दौरान पायलट ने समय रहते पैराशूट की मदद से प्लेन से कूदकर अपनी जान बचा ली
*12* रिटायरमेंट के बाद से नहीं दी गई सैलरी… सेबी चीफ के विवाद पर ICICI बैंक की सफाई
*============================*