एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले संगठित गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार
सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता रोहित कुमार पाठक
विभिन्न बैंकों के 30 एटीएम कार्ड ,नगद रुपए, घटना में प्रयुक्त वाहन एवं मोबाइल फोन जप्त
*श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर श्री मुकेश कुमार वैश्य एवं एसडीओपी अमरपाटन श्री एस के सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमरपाटन के पी त्रिपाठी द्वारा एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाले संगठित गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
घटना क्रमांक 1 का विवरण_फरियादी संगीता चतुर्वेदी पति शैलेंद्र चतुर्वेदी निवासी ग्राम रैकवार ,अमरपाटन द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि दिनांक 30/08/24 को यह पैसा निकालने यूनियन बैंक एटीएम गई थी जहां पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड की अदला बदली कर इसके खाते से 25000 रुपए निकाल लिए गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अमरपाटन में अपराध क्रमांक 444/24 धारा 318 (4) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।
घटना क्रमांक 2 का विवरण_फरियादी रामकुमार प्रजापति पिता लक्ष्मण प्रजापति उम्र 19 वर्ष निवासी नादान थाना देहात जिला मैहर के द्वारा रिपोर्ट की गई कि दिनांक 31/08/24 को यह HDFC Bank के एटीएम में पैसा निकालने गया था जहां पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड की अदला बदली कर इसके खाते से 25000 रुपए निकाल लिए गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अमरपाटन में अपराध क्रमांक 445/24 धारा 318 (4) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।
उक्त दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मैहर के निर्देशन एवम एसडीओपी अमरपाटन के मार्गदर्शन में निरीक्षक के पी त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
बैंक फुटेज एवम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई आरोपियों की पहचान
गठित टीम के द्वारा बैंक फुटेज एवम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन की पतासाजी एवम आरोपियों की पहचान की जाकर, सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, जिससे आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। पुलिस के द्वारा अलग अलग स्थानों पर दबिश देते हुए प्रकरण के चार आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।जो पूछताछ पर मैहर , सतना, अमरपाटन में घटना घटित करना बताए है तथा पूर्व में सीधी , गोविंदगढ़, ब्योहारी में एटीएम फ्रॉड के प्रकरण एवम मारपीट तथा हत्या के प्रकरण में भी शामिल होना बताए है ।
आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 30 एटीएम ,8160 रुपए नगद ,एक काले रंग की बिना नंबर की पल्सर गाड़ी एवं चार नग मोबाइल जप्त किए गए। प्रकरण में धारा 111 बीएनएस बढ़ाई गई। व आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है । आरोपियों से पूछताछ जारी है।
नाम पता आरोपी_(1) संस्कार पवार उर्फ भैयू पिता बाला साहब पवार उम्र 23 वर्ष नि. बसवडे थाना नासगोव जिला सबली महाराष्ट्र हाल मुकाम फोर्ट रोड रीवा (2) कृष्ण कुमार साहू उर्फ गुड्डू पिता दशरथ प्रसाद साहू उम्र 26 वर्ष नि. कोटा थाना कुसमी जिला सीधी (3) अजय साहू उर्फ अज्जू पिता रमेश साहू उम्र 29 वर्ष नि. गिजवार थाना मझौली जिला सीधी (4) धर्मेन्द्र साहू उर्फ निक्षित पिता श्याम सुन्दर साहू उम्र 19 वर्ष नि. रायपुर कर्चुलियान गल्ला मंडी जिला रीवा
जप्त मशरूका_ अलग-अलग बैंक के 32 एटीएम ,8160 रुपए नगद ,एक काले रंग की बिना नंबर की पल्सर गाड़ी एवं चार नग मोबाइल
उल्लेखनीय है कि पकडे गये चारों आरोपियों के द्वारा अन्य जिलों में भी ए.टी.एम. कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की कई घटनायें की गयी है।
वारदात का तरीका_ एटीएम में पैसे निकालने व मदद करने के नाम पर बातों में लगाकर एटीएम पिन देख लेते थे व मौका पाकर एटीएम कार्ड बदलकर नजदीक के ही एटीएम मशीन से पैसे निकाल कर व शापिंग कर धोखाधड़ी करते थे।
सराहनीय भूमिका _ निरीक्षक केपी त्रिपाठी, si आकाश बागडे,asi समरजीत कोल ,प्रधान आरक्षक 810 रामकरण प्रजापति, 896 विकास शिवहरे, 813 संजय सिंह, आरक्षक 712 आशुतोष यादव ,519 दिलीप ओझा, 997 अनूप सिंह सायबर सेल मैहर से आर.52 सुशील द्विवेदी, आर 902 संदीप सिंह परिहार