बदायूं : डी०एम० ने की राज्य व कर करेत्तर वसूली की समीक्षा।
Please Share This News
Rajat Bisht
Spread the love
ब्यूरो चीफ “भारत सिंह” बदायूं उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज
• डीएम ने की राज्य व कर करेत्तर वसूली की समीक्षा।
• डीएम ने दिए वसूली में तेजी लाने के निर्देश।
बदायूँ : 2/9/2024 को जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सोमवार को राज्य व कर करेत्तर की वसूली की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने व वसूली में तेजी लाने तथा प्रवर्तन की कार्रवाई बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी कार्य योजना बनाकर लक्ष्यों को प्राप्त करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य व कर करेत्तर वसूली से प्राप्त धनराशि से जनहित में अनेकों विकास कार्य मूर्त रूप लेंगे। जिसका सीधा लाभ आमजन को मिलेगा। उनके संज्ञान में आया कि राज्य कर की 242 आरसी जिसका कुल लागत रुपए 4 करोड़ 27 लाख है, की वसूली जनपद की पांच तहसीलों में की जानी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस माह के अंतर्गत वसूली लक्ष्य का कम से कम 20 प्रतिशत वसूली कर ली जाए तथा शेष को कार्य योजना बनाकर समय से पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान वाणिज्य कर, मनोरंजन कर, नगर निकाय कर, मंडी कर, आबकारी, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के कर करेत्तर वसूली की लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति की समीक्षा करते हुए वसूली में तेजी लाने के लिए निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Leave a reply
Default Comments (0)
Facebook Comments
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें