• बलिया एसपीआई ने आठ दर्शकों का अमांडम, 3 आरक्षियों को भी इधर से उधर किया।
बलिया : एसपी ने आठ पर्यवेक्षकों, 15 उप-दर्शकों, 3 मुख्य आरक्षी और तीन आरक्षियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक सहतवार को थाना सहतवार से प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर थाना सिकंदरपुर, सीडीसी सिकंदरपुर दिनेश पाठक को पढ़ाना सहतवार की जिम्मेदारी दी है।
ऑब्जर्वर पार्स नाथ सिंह को पुलिस लाइन से ऑब्जर्वर क्राइम ब्रांच बांस साहिब, ऑब्जर्वर संजय शुक्ला को पुलिस लाइन से ऑब्जर्वर क्राइम ब्रांच सिकंदरपुर, ऑब्जर्वर संजय शुक्ला को पुलिस लाइन से ऑब्जर्वर क्राइम ब्रांच बांस साहिब के लिए भेजा गया है। ऑब्ज़र्वर धन कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी मैनिटरिंग सेल, ऑब्ज़र्वेटर राकेश उपाध्याय को क्राइम ब्रांच से प्रभारी मैनिटरिंग सेल, ऑब्ज़र्वर धन कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी मीडिया से भेजा गया है।पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर संजय सिंह को दी गई जिम्मेदारी कारखाने के प्रभारी चांद्र डायर को भेजा गया है।
उपनिरीक्षक वीरेंद्र पाठक को डिप्टी कमिश्नर सदर हास्पिटल से थाना नरहीं, उपनिरीक्षक सूर्यनाथ यादव को डिप्टी कमिश्नर सदर हास्पिटल से तृष्णा निर्दोषपुर, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह को डिप्टी कमिश्नर सदर हास्पिटल से थाना नरहीं बनाया गया है। , उप निरीक्षक संतोष कुमार को थाना उभांव से प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। एसपीसी ने प्रशासनिक/प्रशासनिक हित में सभी उप निरीक्षकों को संबंधित आदेश से स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।
Leave a Reply