सुधान्शू गोस्वामी
दतिया
रावरी ग्राम में मारपीट व तोड़फोड़ कर दहसत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दतिया। रावरी ग्राम में मारपीट कर तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार। संतोष उर्फ पर्वत पाल नामक आरोपी गिरफ्तार। आरोपी से घटना में प्रयुक्त लायसेंसी बंदूक और एक जिंदा कारतूस बरामद। सिनावल पुलिस अब-तक कर चुकी 15 आरोपियों को गिरफ्तार। सिनावल थाना प्रभारी अरविन्द सिंह भदौरिया की बड़ी कार्यवाही।