मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
श्रद्धालुओं से भरे ऑटो एवं ई-रिक्शा में भिड़ंत, कई श्रद्धालु घायल व एक श्रद्धालु की मौत
हाथरस
सिकंदराराऊ कासगंज रोड स्थित सरदाला पुल के निकट कासगंज की ओर से आ रहा ऑटो और ई रिक्शा में टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई ,आधा दर्जन घायल हो गये।
घायल शिमला देवी ने बताया कि कासगंज रोड पर एक गांव के निकट राधा स्वामी का सत्संग चल रहा है। जिसमें सत्संग खत्म होने के बाद सभी सत्संग की बहन और भाई सिकंदराराऊ निजी ऑटो रिक्शा से आ रहे थे । जब ओटो रिक्शा सरदला पुल के निकट पहुंचा तो सामने से आ रही ई रिक्शा से ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर में ऑटो मौके पर पलट गया। जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और सूचना कर इलाका पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। वहीं डॉक्टरों ने कुछ घायलों को तो प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया और दो गंभीर घायलों को रेफर कर दिया। जिसमें एक श्रद्धालु की रास्ते में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।