वाराणसी : सीएम योगी नें बाबा कालभैरव व विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था, कीनाराम मठ जाने से पहले लिया आशीर्वाद…
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• सीएम योगी नें बाबा कालभैरव व विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था, कीनाराम मठ जाने से पहले लिया आशीर्वाद…
वाराणसी : सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी में बाबा विश्वनाथ व कालभैरव का आशीर्वाद लिया। उन्होंने दोनों मंदिरों में विधि-विधान से दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया।
इसके बाद सीएम योगी बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल के लिए रवाना हो गये। यहां वह भाजयुमो की कार्यशाला में शामिल होंगे। सीएम भाजयुमो द्वारा आयोजित कार्यशाला का समापन करेंगे। सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस VIP मूवमेंट वाले रूट से भीड़ क्लियर करा रही है। पुलिस के आला अधिकारी स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं।
इसके बाद सीएम चंदौली के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होनें के लिए चंदौली के रामगढ़ जाएंगे। वहां से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
सीएम चंदौली के रामगढ़ में बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहां से वापस बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है। पुलिस आयुक्त नें मातहतों संग मीटिंग कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शनिवार को पुलिस के आला अधिकारियों संग मीटिंग कर सिक्योरिटी बढ़ाने के निर्देश दिए थे।