भूत का खौफ अभ्यर्थी बोली,भले ही परीक्षा छोड़ दूंगी,लेकिन ताला नहीं खोलूंगी।
महराजगंज : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पर पहली पाली में,एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला है।एक महिला अभ्यर्थी की जांच के दौरान मेटल डोर डिटेक्टर से आवाज आने लगी।महिला पुलिसकर्मियों द्वारा जब चेक किया गया तो,पता चला कि महिला अभ्यर्थी अपने कमर में एक नहीं बल्कि कुल ग्यारह लोहे की चैन में ताला लगा कर बंद की हुई है।
पूछताछ में महिला अभ्यर्थी ने बताया कि – उसके ऊपर भूतों का साया रहता है,जिसको भागने के लिए वह तांत्रिकों के सुझाव पर,अपने कमर में लोहे की ग्यारह चैन को ताला लगाकर बंद की हुई है।उसी कारण मेटल डोर डिटेक्टर से आवाज आ रही है।इस बात पर महिला पुलिसकर्मियों ने,महिला अभ्यर्थी से ताला खोल कर लोहे की चैन निकालने को बोली।जिस पर महिला अभ्यर्थी ने साफ – साफ कहा कि वह यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को छोड़ देगी,लेकिन अपनी कमर से लोहे की चैन नहीं खोलेगी।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के गेट पर महिला अभ्यर्थी के परिजन भी मौजूद थे।परिजनों का भी कहना रहा की लड़की भूतों के साए से परेशान है,कई – कई भूत उसके ऊपर सवार रहते हैं।झाड़ – फूंक और तंत्र – मंत्र करने वालों के सुझाव पर लड़की की कमर पर 11 लोहे की चैन को ताला लगाकर बंद किया गया है।10 भूत उसे छोड़ चुके हैं,उसके बाद ताला खुल गया था।अभी ग्यारहवां ताला नहीं खुला है।ताला नहीं खोलने की बात पर महिला अभ्यर्थी की सघन तलाशी ली गई।लेकिन कोई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस या अन्य कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।कक्ष निरीक्षक के विशेष निगरानी में परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया।उसके बाद कमर में ताला लगा कर ही महिला अभ्यर्थी ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा कक्ष निरीक्षक की कड़ी निगरानी में दी।