उत्तर प्रदेश की खास खबरें
लखनऊ
• सीएम योगी एक्शन में प्रदेश भर में चकबंदी के 28 अधिकारियों पर एक्शन, भ्रष्टाचार के मामले में 13 सस्पेंड, बाकी से जवाब तलब।
• सीनियर आईएएस अधिकारी अनिल कुमार यूपी राजस्व परिषद के चेयरमैन बने, 1989 बैच के IAS हैं अनिल कुमार ।
• राजस्व परिषद के चेयरमैन रजनीश दुबे के आज सेवानिवृत्त होने के बाद राज्य सरकार ने दी तैनाती।
मुरादाबाद
• SDM ठाकुरद्वारा के बाबू को रिश्वत लेते किया अरेस्ट, 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गया गिरफ्तार।
• SDM के बाबू सचिन शर्मा को किया रंगे हाथों अरेस्ट एंटी क्रप्शन की टीम ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार एक हफ्ते से आरोपी को गिरफ्तार में लगी थी टीम ठाकुरद्वारा तहसील के SDM कार्यालय का मामला।
लखनऊ:
• एयर इंडिया की फ्लाइट में एयर होस्टेस से बदतमीजी, फ्लाइट में शराब पीकर यात्री ने किया हंगामा, दुबई से लखनऊ आ रही फ्लाइट में हुआ विवाद, फ्लाइट में एयर होस्टेस से बदतमीजी, गाली गलौज की, पायलट ने कराची में फ्लाइट को लैंड कराने की बात कही, एयर इंडिया की फ्लाइट IX 194 दुबई से लखनऊ आ रही थी, फ्लाइट के उड़ान भरते ही यात्री ने हंगामा शुरू किया।
• पुलिस वालों को देना होगा संपत्ति का ब्यौरा। संपत्ति ना बताने पर नहीं होगा प्रमोशन।
• DGP मुख्यालय ने जारी किया आदेश।
• उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में नई शिक्षक भर्ती के लिए महाधरना 5 सितंबर को।
• EC ने बदली हरियाणा में चुनाव की तारीख, अब 5 अक्टूबर को पड़ेंगे वोट, 8 को होगी गिनती।
हरदोई
• एसडीएम शाहाबाद पूनम भास्कर का हुआ ट्रांसफर
• नई एसडीएम दीक्षा जोशी( IAS) शाहाबाद एसडीएम बनी।
हरियाणा
चरखी दादरी पुलिस ने बड़हरा गांव में एक प्रवासी की हत्या के मामले में 2 नाबालिगों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान साबिर मलिक के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अभिषेक, रविंदर, मोहित, कमलजीत और साहिल के रूप में हुई है.. सभी अभिभावकों को अपनी संतानों पर नजर रखनी होगी कहीं वो धार्मिक उन्माद के जाल में तो नहीं उलझ रहे।
हरदोई
पुलिस लाइन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार हरदोई में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा पंचम शनिवार के दृष्टिगत जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में अपराध नियंत्रण गोष्ठी का आयोजन किया गया। समस्त राजपत्रित अधिकारीगण/थाना प्रभारी के साथ हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर के अपराधियों, लुटेरे, पशु चोर, गोकश, गो-तस्कर, डकैत, नकबजन, शराब व मादक पदार्थो पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में गोष्ठी मैं एसपी द्वारा दिशा निर्देश दिए गए।
बिहार
• आज JDU में शामिल होंगे पूर्व मंत्री श्याम रजक, पिछले दिनों RJD से दिया था इस्तीफा।
• मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के आरोपों के बीच NCW ने मांगी हेमा कमेटी की फुल रिपोर्ट।
कोलकाता
• रेप मर्डर केस : ‘CBI जांच में देरी’ को लेकर आज TMC महिला मोर्च का प्रोटेस्ट
• 19 KG का कमर्शियल सिलेंडर 39 रुपए महंगा, आज से देशभर में लागू होगी नई कीमत।
फर्रुखाबाद
13 साल की नाबालिग हुई गर्भवती, स्कूल के चपरासी पर रेप का आरोप।
मुंबई
• शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के विरोध में आज मार्च निकालेगा MVA
• 19 KG का कमर्शियल सिलेंडर 39 रुपए महंगा, आज से देशभर में लागू होगी कीमत।
•™कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट बनाई।
बिहार
कार्यक्रम के दौरान गिरिराज सिंह पर हुए कथित हमले के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार।
लखनऊ
2 से 5 सितंबर तक निरस्त रहेंगी 24 ट्रेनें, 26 ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी, मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशन के बीच होगा कार्य, ऑटोमेटिक सिग्नलिंग से जुड़े कार्य की वजह से बदलाव।
लखनऊ
सिविल कोर्ट की सुरक्षा पर सरकार से जवाब-तलब, कोर्ट परिसर में युवक पर हमले का मामला, मामले में दायर जनहित याचिका पर हुई अर्जेंट सुनवाई, कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार के वकील से 4 सितंबर तक जवाब मांगा।
लखनऊ
40 हजार के विवाद में बेकरी कारोबारी की हत्या, कारीगर ने साथियों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम, खदरा की वारदात, गोमती में मिला शव, मुकदमा दर्ज, पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी।
लखनऊ
संदिग्ध हालात में व्यापारी की हुई मौत, डॉक्टर समेत 12 पर अगवा कर हत्या का केस, दिल्ली से लौटने के बाद दूसरे दिन हुए थे लापता,कुछ लोगों ने अस्पताल में कराया था भर्ती, बाजारखाला के व्यापारी की थोड़ी देर बाद हुई थी मौत।
लखनऊ
अदालत की सख्ती का दिखा असर, हाईकोर्ट ने स्कूली बच्चों को लेकर चिंता जाहिर की थी, सुरक्षा के उपाय न करने पर राज्य सरकार से जवाब तलब हुआ था, संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बैठक में दिए निर्देश, डीसीपी, एडीसीपी ट्रैफिक के साथ की बैठक, पांचवीं तक के बच्चों को स्कूल के अंदर छोड़ना होगा, स्कूल के अंदर से ही बच्चों को ले जाना होगा, बैठक में स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रबंधक भी शामिल हुए।
लखनऊ
नवरात्र से राजधानी में दौड़ेगी डबलडेकर बस, न्यूनतम 20 व अधिकतम 80 रुपये होगा किराया, डबलडेकर बस में होंगी कुल 65 सीटें, मुंबई से लखनऊ लाई गई है डबलडेकर बस।
लखनऊ
फैक्ट्री मालिक पर लगा कर्मचारी की हत्या का आरोप, बैटरी की फैक्ट्री में मृतक सुरेंद्र को लगा था करंट, करंट लगने के बाद पहुंचाया गया था सिविल अस्पताल, परिजनों के पहुंचने पर शवगृह में मिला मृतक सुरेंद्र, परिजनों ने लगाया राजकुमार जायसवाल पर हत्या का आरोप, पुलिस हत्या की धारा में केस दर्ज कर, जांच पड़ताल में जुटी, हजरतगंज थानाक्षेत्र के बालू अड्डा के पास बैटरी फैक्ट्री का मामला।
लखनऊ
पुलिस की तत्परता से बची युवती की जान, फांसी लगाने की बात कहते हुए बनाया था वीडियो, सोशल मीडिया पर मामले का डाला था वीडियो, मेटा अलर्ट मिलते ही पुलिस युवती के घर पहुंची, फांसी लगाने जा रही युवती को पुलिस ने बचाया, पुलिस ने काउंसलिंग कराकर परिजनों के सुपुर्द किया, लखनऊ के निगोहां थानाक्षेत्र का है पूरा मामला।
सीतापुर
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी 108 एम्बुलेंस गाड़ी, हादसे में चालक और परिचालक दोनों हुए घायल, लोगों ने दोनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जनपद के सिधौली थाना क्षेत्र के NH 24 हाईवे की घटना।
बहराइच
आदमखोर भेड़िए ने किया नान-पारा इलाके का रुख, 24 घंटे में दूरी बार नान-पारा के गावों में दी दस्तक, कल भी नान-पारा के 8 गावों में पहुंचा था आदमखोर, भेड़िया आने की सूचना से इलाके में मचा हड़कंप, SHO नान-पारा, SDM नान-पारा व MLA नान-पारा पहुंचे, वन विभाग की टीम व भारी पुलिस फोर्स तैनात, जिले के अलग- अलग स्थानों पर भेड़िया दे रहा दस्तक, प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को लाउडस्पीकर से किया सचेत, दरवाजे बंद करने, बच्चो को घर के अंदर करने की हिदायत।
अम्बेडकरनगर
बिजली विभाग के अवर अभियंता को किया गया निलंबित, काम में बड़ी लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई, बिजली चोरी पर प्रभावी कार्रवाई न करने का जेई पर आरोप, उपभोक्ताओं को तय सेड्यूल में बिजली न देने का भी आरोप, जाफरगंज 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के जेई पर एक्शन। जेई राम अचल गुप्ता को किया गया है निलंबित।
रायबरेली
फर्जी जन्मप्रमाण पत्र बनाने का मामला, एटीएस ने अनीता यादव से की पूछताछ, खुले राज, गिरोह का मास्टर माइंड बिहार के दरभंगा का रविकेश था। VDO की आईडी-पासवर्ड से फर्जी प्रमाण पत्र बनाता था, रविकेश को भी एटीएस ने पांच दिन पहले था पकड़ा, एटीएस की टीम की द्वारा जुटाया जा रहा है ब्योरा, रायबरेली के सलोन में बन रहे थे फर्जी जन्मप्रमाण पत्र।
अयोध्या
नव्य अयोध्या में अब नहीं बनेगी 4 किमी लंबी नहर, रामनगरी में अब 200 एकड़ में विकसित करेंगे ग्रीन बेल्ट, स्पंज सिटी की तरह छोटे-छोटे तालाब विकसित किए जाएंगे, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के स्नान के लिए उपयोग हो सकेंगे।
मेरठ
रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत, युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, थाना किठौर के मेरठ गढ़ मार्ग की घटना।
अम्बेडकरनगर
जायरीनो से भरी ऑटो को कार ने मारी टक्कर, हादसे में ऑटो ड्राइवर की मौत, आधा दर्जन घायल, किछौछा शरीफ में जियारत करने आये थे जायरीन, ऑटो से वापस रेलवे स्टेशन जा रहे थे सभी लोग, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, बिहार के रहने वाले बताए जा रहें हैं सभी जायरीन, सम्मनपुर थानाक्षेत्र के कुर्की के पास हुआ हादसा।
बदायूं
गर्भवती से मारपीट के आरोपियों पर एक्शन नहीं, पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का लगा आरोप, मारपीट की घटना के बाद बिगड़ी थी हालत, मृत मासूम को गोद में लेकर थाने में लगाई थी गुहार, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर टप्पा गांव की घटना।
सीतापुर
शराब दुकान के सेल्समैन का अपहरण कर दी धमकी, असलहे के बलपर कार सवार बदमाशों ने किया अपहरण, कंचनपुर के पास की सेल्समैन के साथ की मारपीट, बिसवा रोड पर नगर के पेट्रोल पंप के पास छोड़ा, पुलिस मामले की जांच में जुटी, आरोपी मौके से हुए फरार, जनपद के थाना महमुदाबाद क्षेत्र का पूरा मामला।
सीतापुर
नदी से निकलकर सड़क पर पहुंचा विशालकाय मगरमच्छ, भारी भरकम मगरमच्छ को देख लोगों में मचा हड़कंप, ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना देने की कोशिश, थाना तम्बौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मल्लापुर की घटना।
फिरोजाबाद
दुकान में ताला डालने का दुकान मालिक का आरोप, किरायेदारी के एग्रीमेंट को लेकर जमकर हुआ बवाल, बीजेपी युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकित पर आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया, जांच शुरू, थाना दक्षिण इलाके के आगरा गेट के समीप की घटना।
बस्ती
बेटे के मौत के बाद पिता ने लगाया बहू पर आरोप, सास को मायके पक्ष के लोगों संग मिलकर पीटने का आरोप, पुलिस ने बहू सहित 6 अन्य लोगों पर केस दर्ज किया, सोनहा थाना क्षेत्र के धवाय डीह गाँव के दयाल डीह का मामला।
रायबरेली
सुपरवाइजर से लूटपाट व जानलेवा हमले का माम,पुलिस ने तहरीर पर गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस,11 लोगों पर गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा। श्री साईं इंफ्राटेक्चर में सुपरवाइजपर पद पर है पीड़ित, बाइकों में सवार दबंगों ने किया था जानलेवा हमला, दबंगों की पिटाई से पीड़ित गंभीर रूप से हुआ था घायल, मिल एरिया थाना क्षेत्र के छजलापुर के पास की घटना।
साण्डी(हरदोई)
कस्बे के एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा हिंदू देवी देवताओं के अश्लील फोटो इंस्टाग्राम ग्रुप पर वायरल किए जाने पर नगर में कल शाम तनाव की स्थिति पैदा हो गई। बाद में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया व स्थित पर काबू पाया।नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने चार थानों की पुलिस बुलाकर नगर मे लगा दी। माहौल बिगड़ता देख एक बटालियन पी ए सी को बुलाया गया।
आपको बतादे जुनैद पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला खालसा द्वारा इंस्टाग्राम पर ग्रुप मे हिंदू देवी देवताओं की अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर दी। फोटो वायरल होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पर तहरीर दी। तहरीर मिलने बाद पुलिस ने युवक को बीती रात मे ही गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया। बजरंग दल के कार्यकर्ता ज्ञानू त्रिवेदी द्वारा थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर बड़ी तादाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने के बाहर मौजूद रहे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा थाने का घेराव किए जाने पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौक़े पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा की गई सामयिक कार्रवाई से सांडी में अब स्थिति सामान्य हो गई है।