सुसनेर। नगर मे इतवारिया चौराहा स्थित श्री राम जानकी मंदिर के जीर्णोधार के लिए श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर मेलाग्राऊंड में बैठक संपन्न हुई बैठक में मंदिर निर्माण के लिए रूपरेखा तैयार की गई।इतवारिया चौराहा स्थित श्री राम जानकी मंदिर लगभग 100 वर्षो पुराना मंदिर हैजो अब जीर्णशीर्ण हो गया था । इतवारिया बाजार निवासियों में जनसहयोग से मंदिर निर्माण के लिए योजना बनाई और लोगो ने बड़,चड कर दान में अपनी, अपनी धर्मके प्रति दान बोला साथ ही संपूर्ण नगर में से भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।