सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर श्रीडूंगरगढ
पूनरासर हनुमान जी का भादवा मेला आने से पहले हनुमान भक्तों द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। रविवार 1 सितंबर को श्रीपूनरासर हनुमान जी ट्रस्ट कोलकाता द्वारा नवीनीकृत व सुसज्जित श्रीराम प्रसाद शाला (भोजनालय) का पूनरासर धाम में हनुमंत समर्पण व प्रार्थना- संवाद कार्यक्रम का आयोजन हनुमान भक्त सानिध्य के साथ संपन्न होगा।
जिसका उद्घाटन रविवार को किया जाएगा। समाजसेवी गोपाल राठी ने बताया कि भोजनालय का हनुमंत समर्पण विधायक ताराचंद सारस्वत मुख्य अतिथि के कर कमलों से होगा। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया कोलकाता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीकानेर विधायक जेठानंद व्यास व ट्रस्ट के मंत्री व भोजनालय के निर्माता मनोज जैन दिल्ली, कोलकाता शामिल होंगे। इस दौरान प्रार्थना संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रीडूंगरगढ़ से मौजिज नागरिक शामिल होंगे। राठी ने बताया कि हनुमान भक्तों के लिए हाईस्कूल रोड पर रविवार सुबह 8 बजे बस की व्यवस्था भी ट्रस्ट द्वारा की गई है। जिससे श्रद्धालु कार्यक्रम में भाग लेने पूनरासर जा सकेंगे।