१. पेरिस पैरालंपिक के शूटिंग इवेंट में महिला शक्ति की दिखी ताकत, सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं।
२. महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली अवनि लेखरा व कांस्य पदक जीतने वाली मोना अग्रवाल की दी बधाई।
३. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर टिप्पणी करते हुए लिखा, भारत के लिए यह है गौरव का क्षण।
४. सीएम योगी ने बधाई संदेश में लिखा, हमें आप पर गर्व है।
५. वादों की शत प्रतिशत डिलीवरी कर सीएम योगी ने यूपी को बनाया विश्वसनीय प्रदेश।
६. साढ़े सात वर्षों में निवेश के अनुकूल माहौल बनाने के लिए सीएम योगी ने सरकारी कार्यप्रणाली में किया बड़ा बदलाव।
७. योगी सरकार ने पुराने उद्योगों के साथ ही नए उद्योगों को आकर्षित करने के लिए 27 सेक्टोरल पॉलिसी को किया लागू।
८. कानून व्यवस्था में किया बड़ा सुधार, प्रदेश में उद्यमियों और व्यापारियों के डर को किया खत्म।
९. निवेश मित्र पोर्टल के जरिए उद्यमियों को दिया बल, एनओसी और ऑनलाइन इंसेंटिव को बनाया आसान।
१०. उद्योगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ती की गई सुनिश्चित, सभी 75 जिलों में बिना भेदभाव उपलब्ध कराई जा रही बिजली।
११. उद्यमियों की सहायता के लिए हाईवे, एक्सप्रेसवे, रेलवे, एयरपोर्ट और वाटरवे की कनेक्टिविटी पर तेजी से हुआ काम।
१२. लखनऊ में इंटीग्रेटेड आईटी पार्क व इनक्यूबेशन सेंटर परियोजना को पीएमयू के गठन से मिलेगी गति।
१३. सीएम योगी के विजन अनुसार, कंसल्टेंसी के माध्यम से प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट का होगा गठन जो निवेश लाने के साथ ही विभिन्न पहलुओं की करेगा निगरानी।
१४. उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) को आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा सौंपा गया है कंसल्टेंसी निर्धारण व पीएमयू के संचालन का जिम्मा।
१५. लखनऊ के अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया में 40 एकड़ क्षेत्र में आईटी पार्क, एसटीपीआई पार्क, इनक्यूबेशन सेंटर, स्टेट डाटा सेंटर समेत विभिन्न सुविधाओं का होगा विकास।
१६. प्रोजेक्ट के अंतर्गत ‘इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन’ का भी निर्माण व विकास होगा जहां यूपीडेस्को, यूपीएलसी व श्रीट्रॉन जैसी संस्थाओं की तमाम यूनिट्स का होगा ऑफिस।
१७. डबल इंजन सरकार ने असंभव को संभव करके दिखाया: सीएम योगी
१८. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक इकाइयों के प्रोत्साहन राशि एवं लेटर ऑफ कम्फर्ट वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया।
१८. सीएम योगी ने कहा- निवेशकों से किए कमिटमेंट को धरातल पर उतारने में सरकार को कोई संकोच नहीं है।
२०. बोले सीएम- 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में अव्यवस्था, अराजकता और अपराध का माहौल था।
२१. इंडस्ट्री और इंस्टीट्यूशन के आपस में जुड़ने से स्किल डेवलपमेंट का बेहतरीन प्लेटफार्म तैयार होता है: सीएम
२२. यूपी पुलिस भर्ती: चौथे दिन की परीक्षा खत्म, आज 11 FIR, 13 लोग गिरफ्तार।
२३. लखनऊ कोर्ट की 7 वीं मंज़िल पर युवक पर हुआ जानलेवा हमला। (अधिक जानकारी की प्रतीक्षा)