रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) शिक्षा मित्रो का उत्पीड़न बर्दास्त नही – अन्दुल मोकीत सिद्दीकी
( प्रयागराज) उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ब्लाक इकाई कौधियारा की आवश्यक बैठक शुक्रवार को ब्लॉक संशाधन केंद्र पीड़ी मे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष जनार्दन पाण्डेय और संचालन ब्लाक के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अन्दुल मोकीत सिद्दीकी ने किया । अध्यक्षता कर रहे जनार्दन पाण्डेय ने सभी शिक्षा मित्रो से आहवान किया कि आगामी 5 सितम्बर को अपने सर पर कफन बांध कर निकले इसबार लड़ाई आर पार की होगी । सचालन कर रहे अन्दुल मोकीत सिद्दीकी ने कहा कि सरकार के गलत नीतियो एवं लिखित समझौता कर के भी वादा खिलाफी किया जो कि अति निंदनीय है । 5 सितम्बर की तैयारी हेतु ब्लाक के शिक्षक सगठन के महामंत्री हेमन्त त्रिपाठी सहित समस्त एआरपी ने सहयोग करने की बात कही । जिला पदाधिकारी अन्तिमा यादव ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से राकेश शुक्ला,बीन बहादुर, आनन्द प्रकाश, सुरेश सोनकर,सुमन सोनकर ,मो इशरार , रेखा शुक्ला , परशुराम ,अनीता यादव, संगीता मिश्रा , सुधा सिह संतोषी पाठक , अमर जीत अनारकली,शांति देवी, मंजूलता, उषा बिन्द आदि मौजूद रही