सत्यार्थ न्यूज़/मनीष माली की रिपोर्ट
*पानी से भरे कुएं में गिरी नीलगाय
वनविभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला*
सुसनेर
सुसनेर वन विभाग के परिक्षेत्र के ग्राम परसुलिया कला में एक पानी से लबालब कुएं में नीलगायशुक्रवार देर शाम गिर गई। जिसका पता ग्रामीणों को चलते ही वन विभाग के सुसनेर वन विभाग परिक्षेत्र सहायक अधिकारी सियाराम शर्मा को फोन लगाया
। डिप्टी रेंजर उनकी टीमके साथ फौरन गांव मौके कुएं पर पहुंचे। जहां डिप्टी रेंजर सियाराम शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम और ग्रामीणों की मदद से कुएं में गिरी नीलगाय को रात के अंधेरे में करीब 8बजे बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया। रेस्क्यू टीम डिप्टी रेंजर सियाराम शर्मा के नेतृत्व में वनरक्षक जितेंद्र गौरांश, दिनेश और बद्री सिंह व ग्रामीणों आदि की सहारनीय भूमिका रही।